जाले, देशज टाइम्स। कृषि विज्ञान केंद्र जाले के सभागार में कृषि से कृषि उद्यमिता विषय पर चर्चा किसानों एवं उद्यमियों के साथ की गई। संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस कार्यक्रम में बिहार उद्यमी संघ के सेक्रेटरी जनरल प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर,रोहित झा एवं अंकित अभिषेक के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अंजली सुधाकर, डॉ. गौतम कुणाल, पूजा कुमारी, डॉ जसपाल समेत कृषि क्षेत्र में जिला के दर्जनों उद्यमी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए किसानों ने अपनी समस्याओं को आगंतुकों के रखा। जाले के बेलबाड़ा के अभिनव किसान धीरेंद्र कुमार ने मखाना उत्पादन में आने वाली समस्याएं जैसे तुड़ाई, प्रसंस्करण अथवा बाजार की सुविधा के संदर्भ में विचार व्यक्त किए।
सनहपुर गांव के पान उत्पादक किसान रवींद्र कुमार ने कहा कि पान उत्पादन के पश्चात उचित मूल्य नहीं मिल पाता हैं। अथवा वैसे पत्ते जो रोग ग्रसित हो गए पान के पत्तों के प्रोसेसिंग कर तेल के निष्कासन के लिए यंत्रीकरण प्रस्ताव रखा। राढी से आए हुए महिला किसानों ने मधुमक्खी पालन से जुड़े समस्याओं से उन्हे अवगत कराया।
वहीं, उसके निदान के लिए प्रस्ताव रखा। बिहार उद्यमी संघ के सेक्रेटरी जनरल अभिषेक सिंह ने विशेष तौर पर कृषि में ड्रोन के उपयोग अथवा एफपीओ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आगंतुकों ने कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न इकाइयों का परिभ्रमण किया।
--Advertisement--