Darbhanga Education News: दरभंगा के चार सिंहवाड़ा, अलीनगर, हायाघाट, बहादुरपुर शिक्षकों को मिलेगा TVT Award’24। जहां, दरभंगा के शिक्षक (Four teachers of Darbhanga will receive TVT Award’24) राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित टीवीटी अवार्ड 2024 के लिए चयनित हुए हैं।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024
बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए दरभंगा जिले के चार शिक्षकों का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं। अत्यंत कठिन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता है।
धर्मेंद्र कुमार, मीरा झा, कुमार मदन मोहन, केशव नाथ झा
इसी कड़ी में दरभंगा जिले से धर्मेन्द्र कुमार मध्य विद्यालय अकराहा उत्तरी हायाघाट, प्राथमिक विद्यालय नावानगर दक्षिण अलीनगर से मीरा झा, उच्च विद्यालय कुशौथर बहादुरपुर से कुमार मदन मोहन और केशव नाथ झा, उच्च विद्यालय मधुपुर, सिंहवाड़ा से केशव नाथ झा का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।
शिक्षकों में पुरस्कार के प्रति ललक, काफी उत्साह
इन शिक्षकों ने जिन्होंने पूरे जिला का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। इससे दरभंगा जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल है। इन्हें विद्यालय स्तर पर भी इस अवार्ड की प्राप्ति के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में
टीबीटी अवार्ड 2024 इस बार 15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में आयोजित किया जा रहा है। इसमें बिहार के सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा विभाग के 40 से अधिक राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं शिक्षाविदों का आगमन एवं आशीर्वाद होता है। यह प्रतिष्ठित सम्मान “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेर्क्स” समूह की ओर से दिया जाता है, जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है।
बिहार के 38000 शिक्षक जुड़े हुए हैं
इस मंच से बिहार के 38000 शिक्षक जुड़े हुए हैं। दो लाख से अधिक बच्चों को व्हाट्सएप समूह एवं विभिन्न ऑनलाइन मंचों की ओर से शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं।
हाल ही में शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं। हाल ही में बिहार के राज्यपाल की ओर से भी इस समूह को आशीर्वचन प्राप्त हुआ है। टीबीटी अवार्ड 2024 में इन शिक्षकों का शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।