बिरौल। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन ईकाई बिरौल द्वारा संचालित खुशी एवम वसंत जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान मे शनिवार को रूप नगर ग्राम के भगवती स्थान परिसर मे खाद्य विविधता जागरुकता अभियान सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष लालो देवी की अध्यक्षता मे की गई।
इस अवसर पर जीविका दिदियाँ ने रंगोली बनाकर तथा अपने अपने घरों से पष्टिक फल, दूध, एवम विभिन्न व्यंजन लाकर खाद्य विविधता प्रदर्शनी के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण एवम स्वक्षता के प्रति गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रेरित किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा गया कि असंतुलित आहार तथा प्रयाप्त पौष्टिक तत्वों के अभाव मे धात्री एवम गर्भवती महिलाओं में खून की कमी हो जाती है जिससे महिलाओ मे एनिमिया नामक बीमारी होता है और जच्चा बच्चा दोनों को कुपोषित के शिकार हो जाते है ऐसी स्थिति में जागरूकता अभियान के तहत खान पान मे पोषण तत्वो के प्रति महिलाओ के बीच रंगोली के माध्यम सहित भिन्न भिन्न तरीको से जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्य मे दिदियाँ बढ़ चढ़ कर भूमिका निभा रही जो प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम के दौरान बी पी एम आमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व मे जीविका दिदियाँ ने मानव शृंखला बनाकर लोक सभा के चुनाव मे आगे आकर मतदान करने का संकल्प लिया तथा प्रत्येक स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवम संकुल स्तरीय सागठनो मे बैठक कर जन चेतना अभियान चलाने की अपील की।
सभा को सचिव उषा देवी, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार, जीवीकोपर्जन विशेषज्ञ तपन कुमार, सामुदायिक प्रेरक वीणा देवी, एम आर पी बबली देवी, निर्मला देवी, सीमा देवी, रिंकू देवी, नीलम देवी, बनारसी देवी , लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों ने संबोधित किया।