प्रभास रंजन। Darbhanga News: (Cyber Criminals Fraud |DeshajTimes.Com) हाय रे तौबा…Smart Meter पर लगी Cyber Ccriminals की भी नजर, Recharge के नाम पर 22 हजार का fraud।
पूरा बिहार स्मार्ट (Cyber Criminals Fraud |DeshajTimes.Com) मीटर के चक्कर में है। कोई सपोर्ट में है। कोई विरोध कर रहा। आम लोग भी दो पाट में हैं। समर्थन और विरोध का खेल आज एक अक्टूबर से काफी मुखर है। जहां, राजद समेत वाम दल स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पूरे एक्शन में हैं
वहीं, दरभंगा में इसी स्मार्ट मीटर के नाम पर खेल हो गया। जहां, रिचार्ज के नाम पर बाइस हजार नो सौ रुपए की ठगी कर ली गई है। वारदात, बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां, एक किराए के मकान में रह रहीं महिला इस ठगी की पूरी तरह से शिकार हो गई है। फिलहाल, थानाध्यक्ष सुनील कुमार पूरे एक्शन में हैं। उन्होंने बताया, मामले को गंभीरता से लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर तहकीकात की जा रही है। जल्द ठग गिरफ्त में होगा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए आवेदन में बहादुरपुर के भेरोपट्टी में किराए के मकान में रह रही महिला ने बताया है कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर उससे बाइस हजार नौ सौ की फ्रॉड हुई है।
दिए आवेदन में भैरोपट्टी निवासी इंद्रमोहन झा के पुत्र प्रिय रंजन झा ने बताया कि वारदात 28 सितंबर की शाम का है। उस दिन, उनके मोबाइल पर स्मार्ट मीटर बिल एप्प पर 19 रुपए का रिचार्ज करवाया। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके पत्नी के खाते से पहली बार 22 हजार एक सौ रुपए। दूसरी बार में आठ सौ रुपए निकाल लिए। कुल मिलाकर 22 हजार नौ सौ रुपए की ठगी हुई है।
मामले को लेकर पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर इसकी शिकायत की ।और थाने में भी आबेदन दिया।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभी जांच चल रही है।