

जाले, दरभंगा। जिले के जोगियारा और चंदौना पंचायत में बाइक चोरी की दो घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मुंह पर गमछा बांधे हुए…सड़क किनारे
जोगियारा गांव निवासी विन्देश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र बासुकी नंदन सिंह ने अपनी बाइक बीआर07एएस/0310, होंडा साइन एसपी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।
उनके आवेदन में बताया गया कि वह निर्वाचन संबंधी कार्य से लौटते समय जोगियारा खेरुआ टोल पर राम नरेश सिंह के घर रुके और उनसे OTP प्राप्त कर रहे थे।
इसी बीच एक अज्ञात युवक, जो मुंह पर गमछा बांधे हुए था, सड़क किनारे खड़ी बाइक लेकर भाग गया।
दरवाज़े से…उड़न छू
सहसपुर पंचायत के चंदौना वार्ड निवासी रामबालक मंडल के पुत्र ललन मंडल की भी बाइक बीआर30डब्ल्यू / 3754, स्प्लेंडर उसके घर से चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने भी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
Darbhanga Police की कार्रवाई
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने दोनों मामलों का अधिकारिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई दिव्यांशु शेखर को तहकीकात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।








