संजय कुमार राय, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। दरभंगा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। सिमरी थाना क्षेत्र में एक लाख बारह हजार एटीएम कार्ड बदलकर फ्रार्ड करने में इसकी संलिप्ता थी। वहीं, दरभंगा में यह गिरोह बड़ी योजना की फिराक में था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर अंतरजिला गिरोह के दो अपराधियों को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार करते हुए। इनके पास से पुलिस ने एक एसबीआई का एक एटीएम, मोबाइल फोन के साथ तीन सिम, बीस हजार रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। वहीं, इस गिरोह के दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा है। हालांकि, फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जाल बिछा दिया है। लगातार छापेमारी चल रही है। जल्द ही दोनों पकड़े जाएंगें।
प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रेफिक डीएसपी बिरजू पासवान ने कहा
कि सिमरी थाना क्षेत्र के एक एटीएम से ग्राहकों को चुना लगाते हुए उचक्कोंने कार्ड बदल लिया। साथ ही, उसके खाते से एक लाख बारह हजार रुपए की निकासी कर ली। इस बाबत पीड़िता के बयान पर सिमरी थाना में मामला 116/22दर्ज
किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी का अवलोकन कर जांच को आगे बढ़ाया। डीएसपी ने कहा कि सभी की पहचान हो गई थी। उन्होंने कहा कि इन शातिरों ने दरभंगा में एटीएम फ्रॉड के लिए योजना बनाया। फिर क्या था इनके दरभंगा आते ही पुलिस इनके पीछे लग गई।
पुलिस ने दो अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया। इसमें मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर निवासी मनीष खान उर्फ पिंकू एवं मिथुन कुमार है। डीएसपी श्री पासवान ने कहा कि इस क्रम में दो शातिर राजा सहनी और वीरेंद्र सहनी फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इनके पास से पुलिस ने एक एसबीआई का एक एटीएम, मोबाइल फोन के साथ तीन सिम, बीस हजार रुपए नकद एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
You must be logged in to post a comment.