back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| दिन-दहाड़ नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, चाकू दिखाकर सुनसान इलाके में दरिंदगी

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| दिन-दहाड़ नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म| चाकू दिखाकर सुनसान इलाके में दरिंदगी| सहम उठा है दरभंगा जिले का कमतौल। सामूहिक दुष्कर्म की गंध से कराह रहा है। जहां, दिन-दहाड़ सहेली के घर जा रही नाबालिग के साथ दो युवकों ने दरिंदगी करते हुए उसे अपना सामूहिक हवस का शिकार (Gang rape of minor in Darbhanga) बना लिया।

Darbhanga News|Kamtaul News|चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी है। जहां, चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। हद यह, जब पीड़िता के परिजन इसकी शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचे तो इनके साथ मारपीट की गई। वहां से भगा दिया गया। अब पूरे मामले की थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने एफआईआर दर्ज करते  पुलिस हरकत में है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Bela KV Feeder से 5 घंटे बिजली CUT

Darbhanga News|Kamtaul News| बीच दोपहर, दिन-दहाड़ दो युवकों ने उसे घेर लिया। चाकू के बल पर सुनसान इलाके में

जानकारी के अनुसार, वारदात चौबीस मई की बताई जा रही है। जहां, पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी। वहीं, बीच दोपहर, दिन-दहाड़ दो युवकों ने उसे घेर लिया। चाकू के बल पर सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। किसी तरह बचकर पीड़िता वहां से भागी। घर पहुंची। अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जहां, अब कमतौल पुलिस पूरे मामले में एक्शन में है। वहीं, पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के शिव मंदिर नाला पर अवैध कब्जा कर वसूला जा रहा था भाड़ा...अब दूर हुई जलनिकासी की बाधा

Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस को दिए आवेदन और एफआईआर में परिजनों ने बताया है

जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए आवेदन और एफआईआर में परिजनों ने बताया है कि वारदात चौबीस मई की दोपहर दिन के करीब बारह बजे की है। दोपहर में नाबालिग लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। सुनसान सड़क पर दो युवकों ने चाकू के बल पर पीड़िता को घेर लिया। लड़की को जबरन रोकते उसे सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह रोते लड़की अपने घर लौटी। मां को आपबीती बताई।

Darbhanga News|Kamtaul News| मगर, इसके बाद जो हुआ वह समाज को और भी शर्मसार करता है।

मगर, इसके बाद जो हुआ वह समाज को और भी शर्मसार करता है। जहां, जब पीड़िता के परिजन आरोपी के परिजनों से शिकायत करने उनके घर गए तो वहां उनकी फरियाद कौन सुनता उल्टे करीब एक दर्जन लोगों ने मिलकर परिजनों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Big News Alert— @Sanskrit University का भी नाम, Universities से लेकर Agriculture तक ' गड़बड़ी ', 48.5 Crore का वेतन भुगतान बिना Verification? CAG Report में 'Government Funds Mismanagement' का बड़ा खुलासा

Darbhanga News|Kamtaul News| एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी,थानाध्यक्ष पंकज कुमार और अनि अभिलाषा कुमारी की तह तक तहकीकात

अब पूरे मामले में पीड़ित लड़की के परिजनों ने एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि नाबालिग के आवेदन पर पॉस्को एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। तेज-तर्रार प्रशिक्षु अनि अभिलाषा कुमारी को अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें