
दरभंगा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही! देखते ही देखते 6 दुकानें जलकर राख।नाश्ते की दुकान से निकली चिंगारी ने ले ली तबाही की शक्ल – 6 परिवारों की रोज़ी गई।दरभंगा में सुबह-सुबह विस्फोट! चूल्हे से उठी चिंगारी बनी कहर – दुकानदारों की कमाई खाक। कुशेश्वरस्थान में भीषण आग! धमाके के बाद लगी आग ने मिनटों में सबकुछ तबाह कर दिया@दरभंगा,देशज टाइम्स।
मुख्य बिंदु :गैस सिलेंडर फटने से मसानखोन चौक पर भीषण अग्निकांड
गैस सिलेंडर फटने से मसानखोन चौक पर भीषण अग्निकांड। 6 दुकानें जलकर राख, लाखों की क्षति। ग्रामीणों ने किया आग बुझाने का प्रयास। प्रशासन ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर शुरू किया सर्वे@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा-कुशेश्वरस्थान में भीषण अग्निकांड, कई दुकानें जलकर राख, सिलेंडर विस्फोट बना कारण
कुशेश्वरस्थान (दरभंगा), देशज टाइम्स। शनिवार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान अंचल के मसानखोन चौक पर एक बड़ी अग्निकांड की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्टेट हाइवे 56 में अंचल क्षेत्र के मसानखोन चौक पर शनिवार की दोपहर अगलगी की एक घटना में 7 दुकान एवं उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एक नाश्ते की दुकान में चूल्हे से निकली चिंगारी ने गैस सिलेंडर को चपेट में ले लिया, जिससे जबरदस्त विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सचिन कुमार साह के नाश्ते की दुकान में
जानकारी के अनुसार सचिन कुमार साह के नाश्ते की दुकान में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी और दुकान में रखे गैस सिलेंडर को आग अपने चपेट में ले लिया। इससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से आग विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग सत्य नारायण ठाकुर, रमेश शर्मा, सुभाष यादव, मुकेश कुमार महतो तथा अमरजीत साह के दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
छह दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान
आगजनी की घटना में सचिन कुमार साह की नाश्ते की दुकान समेत सत्य नारायण ठाकुर, रमेश शर्मा, सुभाष यादव, मुकेश कुमार महतो और अमरजीत साह की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सभी दुकानदार मसानखोन निवासी रामप्रकाश यादव के मकान को किराए पर लेकर व्यवसाय कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे और बड़ा नुकसान होने से टला।
आग की लपेट देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे
आग की लपेट देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सभी दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि मसानखोन निवासी रामप्रकाश यादव के घर को सभी लोग किराए पर दुकान लेकर छोटा-मोटा कारोबार कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राकेश सिंह यादव ने राजस्व कर्मचारी लखविन्द्र राम को घटना स्थल पर भेजकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांग की है।
प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (सीओ) राकेश सिंह यादव ने राजस्व कर्मचारी लखविन्द्र राम को मौके पर भेजा। प्रारंभिक स्तर पर क्षति का आकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा मिल सके।