दरभंगा, देशज टाइम्स — जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सतीघाट हिरणी चौक के बीच स्टेट हाइवे 56 पर बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया।
घायल की पहचान और उचार
घायल युवक की पहचान उसरी घाट निवासी बैद्यनाथ मुखिया के पुत्र घनश्याम कुमार मुखिया (24 वर्ष) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, चालक फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घनश्याम मुखिया अपनी बाइक (BR-07 AJ 6222) से ग्यासपुर पेट्रोल पंप जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बस (BR-07 PD 6200) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक वाहन को असमा पुल पर छोड़कर फरार हो गया।
सड़क जाम और पुलिस कार्रवाई
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे पर सड़क जाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।