Darbhanga News| Ghanshyampur News| कहते हैं, हीरे की परख सिर्फ जोहरी को होती है। ऐसी ही पुलिसिंग की महारथ, कर्त्तव्यनिष्ठा से समर्पित एक नाम है, जो फिलहाल दरभंगा पुलिस की गौरव में शुमार है। नाम है….Kamya Mishra, दरभंगा Rural की SP काव्या मिश्रा, इनकी शानदार पहल ने साबित कर दिया, जो जौहरी है, उसे हीरे की कद्र है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News|पुलिस अधिकारियों के हाथों में चमक उठा यह सम्मान…बेहतरीन पहल
यही वजह है, आज घनश्यामपुर पुलिसिंग की कमान संभाले थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के हाथों में SP Rural Kavya Mishra की पहल का शानदार प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न चमक (Ghanshyampur Police honored by SP Rural Kavya Mishra) रहा है। जहां…घनश्यामपुर की बेहतर पुलिसिंग को Salute…ये इनाम…बड़ा सम्मान…।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| संपूर्ण बिहार आज दमक रहा है,हमारा मनोबल बढ़ता है
बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काव्या मिश्रा ने सम्मानित कर साबित कर दिया, पुलिसिंग की जड़ आखिर कहां है, जिसकी साख से संपूर्ण बिहार आज दमक रहा है। उन्होंने घनश्यामपुर के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा, इससे हमारा मनोबल बढ़ता है। हम सबको एक सार्थक ऊर्जा मिलती है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर थाना पुलिसिंग के लिए आज शुक्रवार खास दिन
जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना पुलिसिंग के लिए आज शुक्रवार खास दिन था। यह एक भावुक करने वाला बड़ी उपलब्धियों से भरा पल था। जहां, थाना से जुड़े हर अधिकारी और कर्मियों के चेहरे पर सुकून भरे मुस्कान थे। मिली बड़ी उपलब्धि से सीना चौड़ा था। अपनी कर्त्तव्यनिष्ठता पर फक्रर था।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| SP Rural Kavya Mishra ने बेनीपुर में जो कहा, निभाया,किया
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काव्या मिश्रा (SP Rural Kavya Mishra) ने बेनीपुर में कहा था, यह बात उस दौरान की है जब रामनवमी, चैती छठ का आयोजन पूरे इलाके में शानदार और शांतिपूर्ण हुए थे। उसी दौरान एसपी काव्या मिश्रा ने कहा, इसे शानदार बनाने वालों को हम पुरस्कृत करेंगे।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और पुलिस पदाधिकारी समेत कर्मी को प्रशस्ति पत्र
सो वह पल आज आ गया। साथ में, लोकसभा चुनाव 2024 में विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना अहम दायित्वों का निर्वहन करने में अपनी विशिष्टता की छाप छोड़ने को लेकर आज घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और पुलिस पदाधिकारी समेत कर्मी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काव्या मिश्रा (SP Rural Kavya Mishra) ने जब सम्मानित किया। मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| इन्हें मिला SP Rural Kavya Mishra के हाथों सम्मानित होने का गौरव
वहीं, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काव्या मिश्रा (SP Rural Kavya Mishra) के हाथों सम्मानित होने वालों में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुअनि लक्षण सिंह, राम कुमार,मिथिलेश कुमार, गौपाल गुप्ता, राजेश कुमार, शशि भूषण सिंह, विनय कुमार और प्रपुअनि आलोक कुमार, संजीत कुमार, महिला सिपाही श्वेता कुमारी, सुगंधा कुमारी के साथ सभी चौकीदार शामिल थे। जिन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर ग्राकाव्या मिश्रा (SP Rural Kavya Mishra) ने सम्मानित किया। साथ ही, उन्हें जीवन में बेहतर पुलिसिंग की सीख देते हुए प्रोत्साहित करते उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।