घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। थाना क्षेत्र के बोरबां गांव में शनिवार को दोपहर आकाशिय बिजली के चपेट में आने से गांव के ही एक वृद्ध किसान दुखी यादव (72) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दु:खी यादव अपने खेत में काम कर रहे थे। अचानक बरसात शुरू हो जाने से वह घर को लौट रहे थे। जब वे अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर थे कि अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सीओ और जिला आपदा अधिकारी को देते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़िए
सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का मिलेगा लाभ
राज्य सरकार की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति को प्राप्त एम्बुलेंस को क्षेत्रीय विधायक मिश्रीलाल यादव ने शनिवार को घनश्यामपुर पीएचसी परिसर में हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि सभी सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस का लाभ खासकर गंभीर मरीजों को मिलेगा। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के पीएससी मे उपलब्ध कराया गया एम्बुलेंस में मेडिकल किट, वेंटीलेटर आदि की सुविधा है। जो पीएचसी के चिकित्सक की ओर से रेफर किये गए गंभीर मरीज को सुरक्षित डीएमसीएच पहुंचाने में उपयोगी साबित होगा।
इस मौके पर बीडीओ सीमा गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके झा, धनपति ठाकुर, नूनू सिंह, महादेव झा, सुधीर कुमार ईश्वर,रमेश कुमार राय, लालेश्वर झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।