घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव निवासी शिक्षक जवाहर साफी के घर में बीती रात चोर गिरोह के सदस्यों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर 41 हजार नकद समेत 20 ग्राम सोना और 250 ग्राम चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार शिक्षक जवाहर प्रसाद साफी अपने परिवार के साथ अपने अपने कमरे में सोए हुए थे। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर बगल के कमरे का ताला तोड़ दिया।
घर में घुसने के बाद अलमारी, ट्रंक आदि का ताला तोड़कर आराम से चोरी की। चोरी की भनक तक घर में सोए लोगों तथा पड़ोसियों को नहीं लगी।
सुबह नींद से जागने के बाद मेन गेट तथा कमरे का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी मिली। इस संबंध में शिक्षक जवाहर प्रसाद साफी के आवेदन पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।