Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| कोर्थु गांव पीड़ा में है। कहा, जिंदगी चारपाई पर गुजर रही। वहीं, उसी चारपाई पर मौतें हो जा रही। एंबुलेंस की आस नहीं। एक अदद सड़क नहीं। गांव तक कोई रास्ता नहीं। फिर कैसे डालूंगा वोट। क्यों डालू वोट। नहीं डाला वोट…। कहा, चारपाई से ऊपर की नसीब लिखने वाला कोई नहीं।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| प्रशासनिक पहल पर बात तो बनी मगर काफी देर से
यह कहना है, घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं का। जिन्होंने आज तेरह मई के लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया। नारा वही, करेंगे मतदान का बहिष्कार,रोड नहीं तो डालेंगे नहीं वोट। मगर, बाद में प्रशासनिक पहल पर बात तो बनी मगर काफी देर से,बारह बजे के बाद…पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| कोर्थु गांव की पीड़ा…क्या सुनेगा भी कोई
जानकारी के अनुसार, मामला, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के कोर्थु गांव का है। यह इलाका घनश्यामपुर में पड़ता है। दरभंगा लोकसभा चुनाव में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। मगर, मुसहरी के ग्रामीणों में अथाह पीड़ा है। इस पीड़ा की वजह से किसी ने वोट नहीं डाला। चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट डालने से इनकार कर दिया।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| कोर्थु गांव की पीड़ा…क्या सुनेगा भी कोई
जानकेारी के अनुसार,ग्रामीणों को इस बात का भी अफसोस है। लगातार प्रशासन से सड़क बनाने की बात करने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल किया गया।इससे कोर्थू पश्चिम पंचायत मुसहरी टोल के महादलित लोगों में खासी नाराजगी दिखी। सबों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने से इनकार कर दिया।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| गांव आने के लिए एक अदद रास्ता नहीं, एंबुलेंस तो छोड़ दीजिए
ग्रामीणों को इस बात से नाराजगी है। आज तक गांव पहुंचने के लिए एक अदद रास्ता नहीं है। आग लगने पर फायर ब्रिगेड नहीं आ सकती। आपातकालीन इलाज की सुविधा नहीं है क्योंकि यहां मोहल्ले तक एंबुलेंस नही आ सकती। ग्रामीण अपनी पीड़ा बताते हैं, कहते हैं। कई बार ऐसा हुआ है, प्रसव के लिए घर से जा रही महिला चारपाई पर ही अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं। कभी रास्ते में ही गर्भवती महिलाएं बच्चों को जन्म दे देती है। आखिर ऐसा कब तक चलेगा। हमारी कौन सुनेगा?
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वही, ग्रामीण राधे कुमार सदा ने देशज टाइम्स को बताया,चुनाव से पहले नेतावादा करके जाते हैं। लेकिन आज तक रास्ता नहीं होने के कारण लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने से चार सौ मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया। बरसात में मुसहरी मोह्हले से मुख्य मार्ग के बाहर आने से दिक्कत होती है। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है। कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| सीओ पवन कुमार साह और बिरौल इंस्पेक्टर सुरेश राम…माने लोग…पहल का दिखा रंग, वोट वाली स्याही
वही मौके पर पहुंचे घनश्यामपुर सीओ पवन कुमार साह और बिरौल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने मुसहरी कोर्थू गांव पहुंच कर लोगों से बातचीत की। मतदान करने को मनाया। उनसे अपील की लेकिन लोग एक ही नारा लगाते रहे, रोड नही तो वोट नहीं। काफी प्रयास के बाद लोग मतदान करने को तैयार हुए। दिन के बारह बजे के बाद बूथ संख्या 278 पर मतदान शुरू हुआ।