जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले थाना में सांप निकल गया। महिला पुलिस विश्रमालय कक्ष में सांप दिखते ही अफरातफरी मच गई।
कक्ष में सांप दिखते ही महिला कक्ष में रह रही सभी महिला आरक्षी चिल्लाते हुए बाहर निकल गई। सांप होने की जानकारी प्रशिक्षु एसआई दीपक कुमार को मिली। उन्होंने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जाले के काजी प्रखंड क्षेत्र के काजी बहेड़ा के सर्प मित्र इसराफिल को फोन से सूचना दी।
वह मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा। सर्प मित्र इसराफिल ने बताया कि पकड़े गए सांप धामिन प्रजाति की है। यह जहरीला सांप नहीं होता है। इसका आकार प्रकार बड़ा होने से लोग डरावना लगता है, जिससे लोग इसे देखते डर जाते हैं।
सर्प मित्र इसराफिल लगातार कई वर्षों से दरभंगा जिला ही नहीं बल्कि मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिला के कई सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों में सांप पकड़ कर उसे जंगल छोड़ते हैं, जिससे सांप सहित लोगों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।
--Advertisement--