Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा गोगौल गांव का बिगड़ैल बेटा…हे गिरधारी? जिसके साथ पिता को कठोर मन से ऐसा कदम उठाना पड़ा जहां, बाप को पुलिस तक को बुलानी पड़ गई। आखिरकार, पिता पुलेंद्र सहनी ने भरे मन से अपने शराबी पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News | Singhwara News | पिता ने उठाया आखिरकार बेमन से कदम, गोगौल से गिरफ्तार हो गया गिरिधारी
जानकारी के अनुसार, गिरिधारी नशापान कर पत्नी के साथ मारपीट व अपने पिता से अभद्र व्यवहार का आरोपी पुत्र है। यह बिगड़ैल बन चुका था। इससे आजीज होकर पिता ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने आरोपी नशेड़ी गिरधारी सहनी को गोगौल गांव से गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News | Singhwara News | पत्नी जब उसे समझाने आई, वह पत्नी को भी पीटा,पिता के साथ भी करने लगा बदसलूकी
बताया जाता है कि वह नशा का सेवन कर हंगामा कर रहा था। मामले को लेकर में गिरफ्तार नशेड़ी के पिता पुलेन्द्र सहनी के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि नशेड़ी युवक नशे में हंगामा करने लगा। उसकी पत्नी जब उसे समझाने के लिए आई तो वह पत्नी के साथ भी मारपीट करने लगा। जब उसके पिता उसे समझाने पहुंचे तो वह बदसलूकी पर उतर आया।
Darbhanga News | Singhwara News | थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया
इसी बीच सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा जिसे पीछा कर दबोच लिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को जांच करने पर नशा की पुष्टि के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।