Darbhanga News | डरहार नहर किनारे बांध पर गरीब रहते हैं, डूब गई बच्ची, मौत पर बवाल, शव के साथ सड़क जामदरभंगा जिला का बहादुरपुर थाना। यहां का डरहार नहर। यहीं, इसी नहर किनारे बांध पर गरीब रहते हैं। शनिवार को इसी नहर में एक बच्ची नहर में डूब गई। मौत पर बवाल हो गया। शव के साथ लोग सड़क पर उतर गए। जाम कर दिया। जहां, बड़ी खबर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार पंचायत से आ रही है।
Darbhanga News | बच्ची की मौत पर बड़ा बवाल
यहां इसी गांव में गुजर रहे नहर के पानी में डूब जाने से एक बच्ची की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने शव को नहर से बाहर तो निकाला लेकिन उसके बाद बड़ा बवेला मच गया। लोग सड़क पर उतर आए। सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस सहित कई थानों की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया, शांत कराने की जुगत में लगे।
Darbhanga News | करीब 30 से 40 भूमिहीन गरीब यहां हैं
जानकारी के अनुसार, करीब 30 से 40 भूमिहीन गरीब लोग नहर किनारे बांध पर घर बनाकर रहा करते है। ये लोग काफी दिनों से अलग जमीन देने की सरकार से गुहार लगाते रहे है लेकिन अभी तक इनलोगों को सरकारी स्तर से जमीन नहीं मुहैया कराया है। इस कारण ये सभी परिवार बांध किनारे झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहे हैं।
Darbhanga News | आज की बात नहीं है, ऋतिका के अलावे कई हो चुके हादसे की शिकार
स्थानीय कौशल्या देवी बताती हैं, अक्सर यहां पर कोई न कोई घटना घटते रहती है। इसी क्रम में आज खेलने के दौरान ऋतिका कुमारी तीन वर्ष की मौत नहर के गहरे पानी में डूब जाने से हो गई है।
Darbhanga News | आश्वासन के बाद भी स्थिति यथावत, गुस्सा बरकार
माले नेता नंदलाल महतो ने बताया कि आज नहर के पानी में डूब जाने से एक बच्ची ऋतिका कुमारी 3 वर्ष की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय यहां बसे परिवारों को दूसरे जगह जमीन देकर बसाने का आश्वासन अंचल के सीओ की ओर से दिया जा रहा है। लेकिन, अबतक इन परिवारों को जमीन नही मुहैया कराया गया है। इस कारण यहां के लोगों का आक्रोश प्रशासन के खिलाफ है। इस नहर किनारे बसे लोगों के बच्चे नहर में अक्सर गिर जाया करते हैं। आज नहर में ज्यादा पानी रहने के कारण बच्ची की मौत हो गई है।
Darbhanga News | अंचलाधिकारी ने बताया
मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची बहादुरपुर थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि जो भी सरकारी सहायता होगी वह परिजनों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।