दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। नगर थाना कैंपस से 31 जुलाई को फरार हुई लड़की ने आखिरकार न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर ही दिया। नगर, शुभंकरपुर आदि की पुलिस ने दबिश बना दिया था। इस कारण लड़की को विवश होकर न्यायालय में समपर्ण करना पड़ा।
नाबालिग की मां ने अपहरण को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया था। कहा था कि हमारी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। बरामद लड़की से पूछने पर कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है वह भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली है।
दरअसल इस मामले में प्राथमिकी होने के बाद नाबालिग को बरामद किया गया था। इस मामले में 28 जुलाई को न्यायालय में 164का ब्यान दर्ज कराया गया साथ ही वह पुलिस अभिरक्षा में थी। इसी दौरान 29 जुलाई को न्यायालय के आदेशानुसार मेडिकल टेस्ट कराया गया था।
काफी लेट हो जाने के कारण न्यायालय बंद था। इस कारण उक्त नाबालिग को महिला पुलिस के देख रेख में रखा गया। महिला सिपाही श्वेता कुमारी पानी पीने चापाकल पर गई इतने में नाबालिग भाग गई।
मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सभी पुलिस कर्मियों को नाबालिग की बरामदगी को लेकर हिदायद दी। पुलिस की दबिश इतनी बढ़ी कि वह खुद न्यायालय पहुंच गई। पूछने पर नाबालिग ने कहा कि वह किशनगंज चली गई थी। यही नहीं] इस मामले में महिला सिपाही ने थाना में आवेदन देकर नाबालिग के विरुद्ध शिकायत भी की थी।