Darbhanga News | Ghanshyampur News | प्रेम, झांसा, सेक्स… गर्भ…धोखा…झंझारपुर में कुकर्म…यही है…घनश्यामपुर की लड़की की व्यथा…टूटे मोहब्ब्त का मकड़जाल…जहां घनश्यामपुर की लड़की को प्यार में फंसाया, गर्भवती बनाकर ठुकराया…मामला बिरौल अनुमंडल के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Ghanshyampur News | 24 वर्षीय कुंवारी लड़की से फरेब
यहां 24 वर्षीय कुंवारी लड़की का अफसाना, प्यार से तौबा करते उस युवक की बेवफाई का सबूत है जो शादी का झांसा देकर लड़की को पहले गर्भवती बनाया। फिर शादी के लिए कोलकाता और झंझारपुर ले जाकर फरेब…वहां कुकर्म की दास्तां लिखकर फरार है। पढ़िए पूरी खबर
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Ghanshyampur News | अब थाना से लेकर कोर्ट का चक्कर…एफआईआर की गुहार
इस बाबत पीड़िता लड़की ने थाना से लेकर न्यायालय में न्याय का गुहार लगायी गयी. मालूम हो कि पीड़िता ने अपनी फरियाद को लेकर जब थाना गयी, ,लेकिन प्राथिमिकी दर्ज नहीं कि गयी तो, पीड़िता ने बिरौल व्यवहार न्यायालय में परिवाद याचिका दायर कर आरोपित लड़के के विरुद्ध थाना में प्राथिमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Ghanshyampur News | एक साल से यौन संबंध के बाद गर्भवती बनाकर छोड़ा
जहां न्यायालय ने घनश्यामपुर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.न्यायालय में किये गये परिवाद याचिका में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक वर्ष पूर्व एक आयोजन के दौरान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव के बाल कृष्ण झा से परिचय हुई थी.इस दौरान हम दोनों के बीच प्रेम हो गया.इसके बाद उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने लगा, जिसे मैं गर्भवती हो गयी
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Ghanshyampur News | कोलकाता और झंझारपुर में शादी करने का फरेब
इस बीच मेरे कहने पर शादी किये जाने की बात कहने पर लगातार शादी का झांसा देकर यौनाचार करता रहा. बीते माह 24 फरवरी को उसके पिता शंभुनाथ झा ने शादी कराये जाने की बात कह कोलकाता ले गये. उसके दो दिन बाद पुनः 26 फरवरी को शादी किये जाने की बात कहकर झंझारपुर ले आया. जहा झंझारपुर पहुंचने पर करीब 8 बजे रात में एक कमरे में छोड़ कर ,मेरा जेवरात लेकर फरार हो गया. इसके बाद मैं अपने परिजन को आप बीती दुखड़ा सुनाई.
[the_ad id=”116701″]





