
दरभंगा ब्रेकिंग: शास्त्री चौक से दिनदहाड़े बाइक चोरी, बैंक गए युवक की ग्लैमर गायब। बैंक में गए युवक की बाइक चोरी! दरभंगा के शास्त्री चौक से ग्लैमर बाइक गायब। शास्त्री चौक बना चोरों का अड्डा? बैंक के बाहर से उड़ाई ग्लैमर मोटरसाइकिल। बैंक गए और लौटा तो बाइक गायब! दरभंगा में फिर सक्रिय हुए बदमाश। थाने में गुहार, चोर की तलाश जारी –@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा शास्त्री चौक से ग्लैमर की चोरी
दरभंगा/देशज टाइम्स। नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास एक बार फिर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाश ने बैंक के बाहर खड़ी एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR 07 X 2924) की चोरी कर ली।
बैंक के बाहर से चोरी हुई बाइक
पीड़ित शेखर आनंद, जो कि गंगवाड़ा (विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र) के रहने वाले अनिल कुमार भगत के पुत्र हैं, अपनी ग्लैमर बाइक से शास्त्री चौक स्थित एक बैंक गए थे। बाइक पार्किंग में खड़ी कर वे बैंक के अंदर चले गए। जब वे लौटे तो बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका।
थाने में आवेदन, मामला दर्ज
इस घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया। नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान की जा रही है।
पुलिस का दावा
थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी हुई बाइक बरामद कर ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।