Darbhanga | दरभंगा के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से कोलकाता के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन (One-Way Special Train) के संचालन की घोषणा की है।
8 अप्रैल को होगी विशेष ट्रेन का संचालन
गाड़ी संख्या 05599 रक्सौल-कोलकाता वन-वे स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 बजे रक्सौल से खुलेगी। यह ट्रेन विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए कोलकाता पहुंचेगी।
मुख्य ठहराव इस प्रकार रहेंगे:
बैरगनिया – 10:00 बजे
सीतामढ़ी – 10:45 बजे
जनकपुर रोड – 11:18 बजे
दरभंगा – 12:00 बजे
समस्तीपुर – 13:10 बजे
बरौनी – 14:20 बजे
बेगूसराय – 15:05 बजे
साहेबपुर कमाल – 15:35 बजे
मुंगेर – 16:15 बजे
बरियारपुर – 16:45 बजे
सुल्तानगंज – 17:30 बजे
भागलपुर – 19:40 बजे
इसके बाद ट्रेन अगले दिन सुबह 5:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
ट्रेन में मिलेंगी बेहतर कोच सुविधाएं
इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
2 द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित (AC II cum III Tier) कोच
1 तृतीय वातानुकूलित (AC III Tier) कोच
9 शयनयान (Sleeper Class) कोच
4 साधारण श्रेणी (General) कोच
2 एसएलआर (SLR) कोच
भीड़ को कम करने की दिशा में कदम
रेलवे द्वारा शुरू की गई यह व्यवस्था यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगी, खासकर दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर और भागलपुर जैसे स्टेशनों के यात्रियों के लिए।