दरभंगा। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, दरभंगा के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि सात निश्चय के तहत संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक पास (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।
योजना का विस्तार
बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में पूर्व आदेश में संशोधन और अतिरिक्त प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया।
इसके अंतर्गत 20-25 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक युवक/युवतियों को जो:
राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थानों से स्नातक (कला, वाणिज्य, विज्ञान) उत्तीर्ण हो,
स्वरोजगार (सरकारी/निजी/अनुबंध/स्थाई या अस्थाई) प्राप्त नहीं किया हो,
वर्तमान में अध्ययनरत न हों,
रोजगार की तलाश में हों,
उन्हें 1000 रुपये प्रति माह की दर से अधिकतम 2 वर्ष तक योजना का लाभ दिया जाएगा।
दरभंगा के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया
सभी स्नातक पास युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें और स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में इसे अपनाएँ।