Darbhanga । Darbhanga से Pune सीधी हवाई उड़ान और ट्रेन, बनेगा मिथिला भवन, MP Gopal Jee Thakur ने कहा — हो जाएगा | मिथिला समाज संस्था, पुणे द्वारा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत बिहार दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे और इसे एक ऐतिहासिक सफलता मिली।
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर दरभंगा के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
श्री अशुतोष शंकर सिंह (भाजपा बिहार प्रदेश सह कोषाध्यक्ष)
श्री जितेंद्र सिंह (भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा)
श्री श्रवण चौधरी (बिहार भाजपा नेता)
श्री उदय शंकर चौधरी
स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे:
श्री रामभाऊ डाभाड़े (पूर्व सरपंच, वाघोली ग्राम)
श्री संदीप आबा सातव (समाजसेवी)
श्री विजय जाचक (भाजपा वाघोली शहर अध्यक्ष)
मिथिला समाज संस्था, पुणे के पदाधिकारी
अध्यक्षा: श्रीमती संगीता पवन चौधरी
सचिव: श्री ऋषि झा
कोषाध्यक्ष: श्री अजय मिश्रा
उपसचिव: श्रीमती सुमन झा
महासचिव: श्री गणेश झा
संस्थापक सदस्य: श्री पवन चौधरी
कार्यक्रम संयोजक: श्री परेश ठाकुर
अन्य प्रमुख सदस्य: अशुतोष झा (रॉकी), मुकेश झा, पवन चौधरी (वाघोली), सुनील ठाकुर, मनमोहन झा, नूतन ठाकुर, प्रभाषणी सिंह, सुभाष झा, रविंद्र मिश्रा, सी.एन. झा, विजय मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांसद गोपाल जी ठाकुर का संबोधन
मुख्य अतिथि सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बिहारवासियों से अपील की कि वे आगामी विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए दरभंगा एम्स (AIIMS) के उद्घाटन एवं मेट्रो परियोजना पर विशेष जोर दिया।
महत्वपूर्ण मांगें: पुणे-दरभंगा ट्रेन और हवाई सेवा
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने पुणे से दरभंगा के लिए नियमित ट्रेन संख्या 11033/11034 की सेवा एवं पुणे से दरभंगा के लिए दैनिक हवाई सेवा शुरू करने की माँग रखी। साथ ही, पुणे में “मिथिला भवन” के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आश्वासन दिया कि दिल्ली पहुँचने पर रेल मंत्री से मिलकर पुणे-दरभंगा ट्रेन सेवा को प्रतिदिन चलाने की दिशा में ठोस प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की सफलता
इस भव्य बिहार दिवस समारोह की सफलता में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मिथिला समाज संस्था, पुणे का यह प्रयास बिहार और महाराष्ट्र के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।