दरभंगा: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने मां श्यामा मंदिर के दर्शन की पुनः दरभंगा आने की इच्छा जताई। जहां, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मां श्यामा मंदिर की दर्शन यात्रा के दौरान कहा कि वह एक बार फिर दरभंगा आएंगे। उन्होंने कहा कि मां श्यामा का तैल चित्र और “मां श्यामा संदेश स्मारिका” को प्राप्त कर वह अभिभूत हैं। यह स्मारिका पठनीय और संग्रहणीय है।
राज्यपाल ने यह बातें मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा की ओर से उन्हें यह भेंट देने के बाद कहीं। इसके साथ ही राज्यपाल ने मां श्यामा के दर्शन और पूजा की अपनी यादों को साझा किया। कहा कि वह पुनः दरभंगा आएंगे ताकि फिर से मां श्यामा के दर्शन कर सकें।
इस अवसर पर श्यामा नामधुन नवाह-2024 के संयोजक प्रो. जयशंकर झा ने राज्यपाल को हाल ही में संपन्न हुए मां श्यामा नामधुन महायज्ञ के सभी प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह भी एक संयोग था कि प्रो. जयशंकर झा की भेंट राज्यपाल से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हुई, जिनके योगदान के कारण दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं और प्रकल्प समर्पित किए गए हैं।
इस कार्यक्रम में पद्मश्री विमल जैन, प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एस एस झा और देशबंधु गुप्ता जैसे कई सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे।