Darbhanga News| महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान (Grand celebration of Mother’s Day Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan, Darbhanga) ने कहा, मातृ देवो भवः। जहां दरभंगा महात्मा गांंधी शिक्षण संस्थान के गांधी विहार शाखा में मातृ दिवस का भव्य आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग की डॉ.निधि वत्स, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, समन्वयक श्रावणी शिखा और सीसीए प्रभारी बीएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
Darbhanga News | मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, अंग वस्त्र और मोमेंटो से स्वागत
मुख्य अतिथि का स्वागत समन्वयक श्रावणी शिखा ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला अभिभावकों की उपस्थिति रही। आगत अतिथि का स्वागत सीसीए प्रभारी बीएन झा के स्वागत उद्बोधन और विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
Darbhanga News | थ्री एच यानि हेड, हार्ट और हैंड के बीच समन्वय
आगंतुक अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. निधि वत्स ने कहा कि माताओं को मातृत्व और अनुशासन के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने एक मां और अभिभावक के बीच के महत्त्वपूर्ण फर्क को बारीकी से रखी। थ्री एच यानि हेड, हार्ट और हैंड के बीच समन्वय स्थापित कर निजी जिंदगी के साथ साथ अपने बच्चे बच्चियों की जिंदगी को नया आयाम देते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। समन्वयक श्रावणी शिखा ने बच्चों के चरित्र निर्माण में मां के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाली।
Darbhanga News | चेयरमैन हीरा कुमार झा ने कहा, मां…
वहीं, अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने मां की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां ही तो श्रृष्टि की जननी है। यहां तक कि ईश्वर को भी पृथ्वी पर अवतरित होने के लिए मां की आवश्यकता पड़ी थी। उन्होंने कहा कि आज कल हमारे समाज में भी पहनावे, भोजन और भाषा में पाश्चात्य सभ्यता का विस्तार हो रहा है। कहा कि मांँ और विद्यालय के बीच अगर बच्चों के लिए समन्वय बना रहे तो बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होना निश्चित है। साथ ही इसके लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने की आवश्यकता है।
Darbhanga News | विद्यालय की महिला अभिभावकों का दिखा समर्पण
इस अवसर पर विद्यालय की महिला अभिभावकों यथा, सुरभि सुमन, पिंकी कुमारी, संगीता मिश्रा आदि ने इस दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त की। इस कार्यक्रम में अनेकों विद्यार्थियों यथा- चाहत प्रिया, शिवानी, खुशी, जया, हर्षित, आकृति आनन्द, जागृति, अरकम अली, सानिया, एकांश, श्रेया पाठक आदि ने मां को समर्पित भाषण, कविता वाचन, नृत्य और संगीत के माध्यम से मातृत्व की भावनाओं को जागृत किया।
Darbhanga News | मातृदिवस को बनाया समर्पित, यादगार
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक राजीव कुमार, एचएन चौधरी, राज किशोर झा, कविता कुमारी, स्वाति, बेबी कुमारी, प्रतिमा सिंह, सुभाष कुमार, मो० एजाज, आरती सिंह, निधि कुमारी, पूजा कुमारी, शालिग्राम मिश्रा, जय कुमार झा, संचिता बनर्जी आदि का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सरिता श्रीवास्तव एवं पलक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक उदय कुमार सिंह ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।