back to top
15 जून, 2024
spot_img

GOOD NEWS| Darbhanga, Madhubani, Samastipur में आएगी ‘हरित क्रांति’, करोड़ों के Projects ON

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

दरभंगा | Deshaj Times — सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दरभंगा समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में देर रात तक बैठक कर सहकारिता विभाग की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और दरभंगा प्रमंडल के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक भी की।

धान अधिप्राप्ति (खरीफ 2024-25) की प्रगति

दरभंगा: 5867 किसानों से 41,365.98 एमटी धान, आपूर्ति: 18,589 एमटी CMR। मधुबनी: 9943 किसानों से 71,814.15 एमटी धान, आपूर्ति: 38,577.52 एमटी CMR, समस्तीपुर: 11,682 किसानों से 98,770.88 एमटी धानआपूर्ति: 48,815.18 एमटी CMR

गेहूं अधिप्राप्ति (रबी 2025-26) की स्थिति

दरभंगा: 27 किसानों से 81.82 एमटी, भुगतान प्रक्रियाधीन, मधुबनी: 44 किसानों से 161.25 एमटी, 41 को भुगतान, समस्तीपुर: 40 किसानों से 97.07 एमटी, 41 को भुगतान, गेहूं का समर्थन मूल्य: ₹2425 प्रति क्विंटल।

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना

दरभंगा: 71 पैक्स में 326 संयंत्र, मधुबनी: 278 पैक्स में 737 संयंत्र, समस्तीपुर: 127 पैक्स में 713 संयंत्र।

भंडारण क्षमता निर्माण

दरभंगा: 176 गोदाम – 44900 एमटी, मधुबनी: 117 गोदाम – 32500 एमटी, समस्तीपुर: 237 गोदाम – 73500 एमटी।

फसल सहायता योजना (रबी 2023-24)

दरभंगा: 5395 किसानों का सत्यापन, मधुबनी: 15,694 किसानों का सत्यापन, समस्तीपुर: 850 किसानों का सत्यापन।

बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण योजना

दरभंगा: 17 प्रखंडों में समिति गठन, 2 में निर्माण पूर्ण, मधुबनी: 18 प्रखंडों में समिति गठन, 1 में निर्माण पूर्ण, समस्तीपुर: 20 प्रखंडों में समिति गठन, 5 में निर्माण पूर्ण, ➡️ प्रति इकाई प्राक्कलित राशि: ₹1.14 करोड़।

यह भी पढ़ें:  स्कूल बंद, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र खुले! ये 3 साल के बच्चे, झेल रहे तपती धूप, नौनिहालों के लिए अलग सिस्टम क्यों है साहेब?

पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की स्थिति

दरभंगा: चयनित – 215, पूर्ण – 80, मधुबनी: चयनित – 134, पूर्ण – 134, समस्तीपुर: चयनित – 242, पूर्ण – 139।

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन पश्चिमी पैक्स को राज्य में प्रथम स्थान, अनुदान राशि ₹15 लाख प्राप्त।

बैंकों की समीक्षा व निर्देश

समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक का डिपोजिट: ₹120 करोड़, बैंक को एनपीए में कमीKCC ऋण उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश।

सहकारिता मंत्री का संदेश

डॉ. प्रेम कुमार ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।किसानों को समय पर ऋण, खाद, प्रोसेसिंग और विपणन की सुविधा दी जाए।

घोषित व शिलान्यासित प्रमुख योजनाएं

समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत, घनश्यामपुर प्रखंड में मखाना कॉमन फैसिलिटी-सह-प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण – ₹26 लाख। अलीनगर (मोतीपुर पैक्स) में 500 एमटी गोदाम का लोकार्पण – ₹32.11 लाख। घनश्यामपुर (पोहद्दी बेला पैक्स) में 500 एमटी गोदाम का शिलान्यास – ₹32.11 लाख। जाले (सहसपुर पैक्स) में वर्मी कम्पोस्ट इकाई का शिलान्यास – ₹3 लाख। जाले उत्तरी नगर परिषद पैक्स में वर्मी कम्पोस्ट इकाई और चहारदीवारी – ₹5 लाख।

कृषि रोड मैप अंतर्गत राज्य योजना के तहत: केवटी (नयागांव पश्चिमी पैक्स) में 200 एमटी गोदाम – ₹17.12 लाख। केवटी (जलवाड़ा पैक्स) में 500 एमटी गोदाम – ₹34.59 लाख। सिंहवाड़ा (व्यापार मंडल स.स. लि.) में 1000 एमटी गोदाम – ₹72.67 लाख। कुल मिलाकर, 2700 एमटी अतिरिक्त भंडारण क्षमता का सृजन होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के कल्याण पदाधिकारी सस्पेंड, Rahul Gandhi के लिए पंडाल बना, सभा हुई, फिर हुआ बवाल! अब नप गए श्रीमान्

मंत्री ने दिए दिशा-निर्देश

डॉ. प्रेम कुमार ने इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर से मखाना किसानों को भंडारण व प्रसंस्करण की सुविधा मिलेगी।वर्मी कम्पोस्ट यूनिट से जैविक खाद की सुलभता बढ़ेगी और किसानों की आय में इजाफा होगा। पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाने हेतु CSC, जन-औषधि केन्द्र, एलपीजी आउटलेट की दिशा में काम हो।

धान अधिप्राप्ति (2024-25): तीनों जिले में प्रगति

जिलाकिसानों की संख्याधान खरीदी (MT)CMR आपूर्ति (MT)
दरभंगा586741365.98918589
मधुबनी994371814.15938577.526
समस्तीपुर1168298770.88248815.181

गेहूं अधिप्राप्ति (2025-26):

जिलाकिसानखरीद (MT)भुगतान स्थिति
दरभंगा2781.82726 का भुगतान पूर्ण
मधुबनी44161.2541 का भुगतान पूर्ण
समस्तीपुर4097.07541 का भुगतान पूर्ण

हरित कृषि संयंत्र योजना में पैक्स को मिला सहयोग

दरभंगा: 71 पैक्स को 326 संयंत्र, मधुबनी: 278 पैक्स को 737 संयंत्र, समस्तीपुर: 127 पैक्स को 713 संयंत्र।

गोदाम निर्माण: भंडारण क्षमता में भारी वृद्धि

जिलानिर्मित गोदामक्षमता (MT)
दरभंगा17644900
मधुबनी11732500
समस्तीपुर23773500

पैक्स कम्प्यूटराइजेशन और सब्जी उत्पादक समिति

दरभंगा: 215 पैक्स चयनित, 80 कम्प्यूटराइज्ड, मधुबनी: 134 में सभी कम्प्यूटराइज्ड, समस्तीपुर: 242 में से 139 कम्प्यूटराइज्ड, सब्जी योजना: 1.14 करोड़ प्रति इकाई की लागत से, दरभंगा: 17 प्रखंडों में गठन, 2 में निर्माण पूर्ण, मधुबनी: 18 प्रखंडों में गठन, समस्तीपुर: 20 प्रखंडों में गठन, 5 में निर्माण पूर्ण।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के खंडहर से बड़े अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा – शराब तस्करी, बाइक चोरी, फर्जी नंबर प्लेट का Madhubani-Samastipur नेटवर्क, 4 अपराधी, पर्याप्त सबूत

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स योजना: समस्तीपुर को प्रथम स्थान

सरायरंजन पश्चिमी पैक्स (समस्तीपुर) को राज्य में प्रथम स्थान, ₹15 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

बैंकों की समीक्षा और दिशा-निर्देश

समस्तीपुर सहकारी बैंक: वर्तमान डिपॉजिट ₹120 करोड़, बैंक शाखाओं को डिपॉजिट लक्ष्य तय करने और NPA कम करने के निर्देश, KCC ऋण, SHG/JLG ऋण, और दुग्ध समितियों को DMA बनाकर कार्य का निर्देश।

अंत में, मंत्री ने दिए विशेष निर्देश

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कई विभागीय पदाधिकारी और सहकारी समिति के अध्यक्ष शामिल हुए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आधी रात को थानों में क्या होता है? सादे लिबास में पुलिस के हाकिम@Rural SP Alok का 4 थानों के Reality check...

दरभंगा में आधी रात पुलिस चेकिंग! ग्रामीण एसपी ने 4 थानों में मारा औचक...

ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी की पीठ में उतार दी अपराधियों ने गोली

कैमूर के कुदरा में महिला पुलिसकर्मी पर बुलेट सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते...

हे केदारनाथ- पूरा परिवार अनाथ: गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, मासूम समेत 7 की मौत, बचा सिर्फ राख

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण हेलीकॉप्टर हादसा: 23 महीने के मासूम समेत 7 श्रद्धालुओं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें