Darbhanga News|Benipur News| शंकर झा था किराना दुकानदार, बेच रहा था शराब…फिर? बेनीपुर की बहेड़ा थाना पुलिस ने 10 मई की देर शाम महिनाम स्थित अटल चौक पर एक किराना दुकान में छापामारी कर देसी शराब के (Shankar Jha was a grocery shopkeeper in Darbhanga, was selling liquor) साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News|Benipur News|थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि गुप्त सूचना पर महिनाम के अटल चौक पर एक कटघरे की दुकान में किराना संबंधी सामान बेचने की (Grocery shopkeeper was selling liquor in Darbhanga, caught) आड़ में शराब का कारोबारी कर रहा है।
Darbhanga News|Benipur News|छापेमारी की तो इसमें पांच लीटर देसी शराब के साथ
पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की तो इसमें पांच लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी शंकर झा को मौके पर ही दबोच लिया गया। इनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।