Darbhanga News| DMCH में महिलाओं के मंगलसूत्र की चोरी करने वाली सिमरी की गुड्डी खातून बेंता पुलिस के हत्थे चढ़ गई। जहां, दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी थाना क्षेत्र की कंसी की रहने वाली गुड्डी खातून बड़ी शातिर निकली।
Darbhanga News| बेंता पुलिस की बड़ी सफलता
जहां, उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा के डीएमसीएच ओपीडी में इलाज कराने आई महिलाओं की गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी मामले में बेंता पुलिस को बड़ी (Guddi arrested for theft of women’s mangal sutra in Darbhanga DMCH) सफलता हाथ लगी है।
Darbhanga News| यहां इलाज कराने आई महिलाओं ने चोरी के इस मामले में
जानकारी के अनुसार, यहां इलाज कराने आई महिलाओं ने चोरी के इस मामले में गुड्डी खातून को दबोच लिया। साथ ही, वहां सादे लिबास में मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे दबोचते हुए उसे लेकर बेंता थाना पहुंचे। जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
Darbhanga News| सादे लिवास में ओपीडी परिसर में पुलिस की टीम थी तैनात
जानकारी के अनुसार, महिलाओं के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाली एक महिला को स्थानीय लोगों ने पड़कर बेंता थाना के हवाले कर दिया। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम गुड्डी खातून है। वह सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी की रहने वाली है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गत कुछ दिनों से महिलाओं के गले से सोने का चेन एवं मंगलसूत्र आदि चोरी की घटना घट रही थी। इसकी सूचना मिल रही थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सादे लिवास में ओपीडी परिसर में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।
Darbhanga News| बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया
शुक्रवार को गिरफ्तार महिला ने एक महिला के गले से चेन लेकर जैसे ही भगाने की कोशिश की स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तब तक सादे लिवास में तैनात पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। इसके बाद गुड्डी खातून को थाना लाया गया। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया उससे पूछताछ की जा रही है। उसके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं। उसकी निशानदेही पर छापामारी की जाएगी।