बाल काटकर कालिख लगाई, फिर गांव में घुमाया! दरभंगा में युवक को सरेआम शर्मसार करने का वीडियो वायरल। दरभंगा में प्रेम प्रसंग बना अपमान का कारण! युवक को गांव में घुमाया गया कालिख लगाकर।@प्रभास रंजन,दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा के हायाघाट में युवक को पीटकर बाल काटा, कालिख लगाकर घुमाया – वीडियो वायरल, 1 गिरफ्तार
हायाघाट में प्रेमिका संग भागे युवक की सरेआम बेइज्जती! दोनों बालिग, पुलिस ने दर्ज किया केस। दरभंगा में कानून से ऊपर पंचायत? कालिख लगाकर युवक को घुमाया, अब पुलिस करेगी पहचान सीसीटीवी से@दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा के हायाघाट बिलासपुर गांव में बर्बरता – वीडियो वायरल, 1 गिरफ्तार
दरभंगा/हायाघाट, देशज टाइम्स| Social Crime News Bihar: दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर गांव से एक मानवाधिकार उल्लंघन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को बाल काटकर, चेहरे पर कालिख लगाकर और गांव में घुमाया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया क्या है पूरा मामला?
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि 01 जुलाई 2025 को बिलासपुर गांव का एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर कहीं चला गया था। दो दिन बाद युवक-युवती वापस लौट आए। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर पिटाई की, बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और फिर गांव में घुमाया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
तनाव की स्थिति को देखते हुए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, साइबर डीएसपी राहुल कुमार और हायाघाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। युवती के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। दोषियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दोनों युवक-युवती बालिग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती दोनों बालिग हैं, ऐसे में मामला संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक मर्यादा से जुड़ा है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। जांच जारी है और संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।