
दरभंगा की काम की खबर। कटहलबाड़ी के लोगों को बड़ी राहत! अब यहीं मिलेंगी हल्का-10 की सभी सुविधाएं। 30 साल बाद घर वापसी! कटहलबाड़ी में फिर शुरू हुआ हल्का-10 का कार्यालय। अब नहीं करना होगा दूर-दराज चक्कर!@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
होगा हल्का-10 का नया भवन निर्माण
हल्का-10 का नया भवन बनेगा कटहलबाड़ी में। कटहलबाड़ी में हल्का-10 की वापसी, अब लालपोखर-सकमापुल समेत 15 क्षेत्रों को मिलेगी सुविधा। जनता को तोहफा! अब दरभंगा के इन इलाकों में यहीं निपटेंगे जमीन-जायदाद से जुड़े काम। अब दरवाजे तक पहुंचेगा राजस्व विभाग – कटहलबाड़ी से मिलेगा हल्का-10 का हर लाभ। – कटहलबाड़ी में होगा हल्का-10 का नया भवन निर्माण@दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा कटहलबाड़ी में पुनः स्थापित हुआ हल्का-10 कार्यालय,अब स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा
दरभंगा, देशज टाइम्स। लंबे इंतजार के बाद दरभंगा के कटहलबाड़ी में हल्का-10 कार्यालय पुनः स्थापित कर दिया गया है। इसके लिए नए भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। कार्यालय का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने किया। कहा कि वह भूमि सुधार और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
30 साल बाद कटहलबाड़ी में लौटा हल्का-10 कार्यालय
करीब 30 वर्ष पूर्व यह कार्यालय कटहलबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में चलता था, लेकिन बाद में इसे राजकुमारगंज और फिर लहेरियासराय के दारूभट्ठी चौक स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे स्थानीय लोगों को भूमि संबंधी कार्यों के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था और परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब हल्का-10 की सभी सुविधाएं लोगों को कटहलबाड़ी में ही मिलेंगी।
किन क्षेत्रों को होगा लाभ?
हल्का-10 का कार्यक्षेत्र निम्नलिखित क्षेत्रों को कवर करेगा। इसमें, नाका-5, लालपोखर, सकमापुल, मिर्जापुर, लालबाग, गुल्लोवाड़ा का अंश, राजकुमारगंज, कटहलबाड़ी, सैदपुर,चुनाभट्ठी, कटरहिया, दोनार, नाग मंदिर, मिश्रटोला। इन सभी क्षेत्रों के लोगों को भूमि एवं राजस्व संबंधी कार्यों में अब आसानी होगी।
हल्का-10 के लिए नया भवन निर्माण शीघ्र
हल्का-10 के लिए नया भवन निर्माण शीघ्र शुरू होगा। राजस्व महाअभियान के तहत भूमि संबंधी कागजातों की त्रुटियाँ दूर की जा रही हैं। प्रत्येक हल्के में शिविर लगाकर जनता को सीधा लाभ पहुँचाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि जनता को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि विभाग उनकी दहलीज पर सुविधा उपलब्ध कराए।