मई,18,2024
spot_img

Darbhanga मां श्यामा मंदिर परिसर की ध्वस्त दीवार सुरक्षित रखने बढ़े हाथ, भारी बारिश के बीच बालू भरे सैंकड़ों बैग से सुरक्षा में जुटा न्यास

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मां श्यामा मंदिर परिसर स्थित तारा मंदिर का पश्चिम और तालाब के पूर्वी भाग का दीवार गिर जाने से मंदिर पर खतरा मंडराते देख मंदिर न्यास समिति ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत इसकी सुरक्षा का निर्णय किया।

इस संबंध में बुधवार से कार्य कराने की तैयारी थी। लेकिन मंगलवार की रात से भीषण बारिश के बाद स्थिति और गड़बड़ा गयी। इस संदर्भ की सूचना मिलते ही आपात स्थिति में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने स्तर से तुरंत बालू भरा सैंकड़ों बैग भेजा।

ऐतिहासिक तारा मंदिर की दीवाल की सुरक्षा के लिए उसे भरवाया गया। इस मौके पर उनके प्रतिनिधि संजू झा, न्यास सदस्य मधुबाला सिन्हा, मंदिर प्रबंधक चंद्रकांत झा सहित निकटवर्ती पार्षद मुकेश महासेठ, राजीव सिंह, नवीन सिन्हा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Radiance Classes News| 10th और 12th Board Exam में दिखा 90% का दम, Director Captain AK Jha ने कहा All the Best

जानकारी के अनुसार, मां श्यामा मंदिर परिसर के तालाब के पूर्वी भाग का दीवाल दो दिन पूर्व अचानक टूट कर तालाब में समा गया। लगभग 50 फिट की दूरी में यह दीवाल ध्वस्त हुआ। इसकी चपेट में दो मोटर वोट आ गया। संजोग है कि घटना सुबह 5 बजे घटी, जब मोटर वोट बंद था।

बताया जाता है कि तारा मंदिर परिसर का पानी वर्षों से जमा हो रहा था, जो दीवाल और परिसर के बीच की मिट्टिनुमा गली को गिला कर रहा था। पिछले तीन दिनों की भीषण बारिश के बाद इसकी नमी और बढ़ी जिस कारण वर्षों पुराना दीवाल ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| तरौनी के जविप्र डीलर Suspended... या Acquitted? बड़ा Confusion है भाई...!

बताया जाता है कि तत्कालीन महाराज रामेश्वर सिंह इस मंदिर में पूजन कर तालाब में जाते थे, जिस कारण यह गली थी।

इस संबंध में श्यामा मंदिर के प्रबंधक चंद्रकांत झा की सूचना पर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एस एम झा, उपाध्यक्ष कमलाकांत झा, सह सचिव श्रीपति त्रिपाठी, सदस्य मधुबाला सिन्हा सहित संरक्षक सह विधायक संजय सरावगी स्थल पर पहुंचे।

मंदिर न्यास के सचिव सह जिलाधिकारी को भी इस संदर्भ की सूचना दी गयी और तारा मंदिर एवं इसके दीवाल को बचाने के लिए तत्काल टूटे जगह पर मिट्टी की बोरियां डालने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में तारा मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रबंध सामिति ने आपात बैठक कर जिलाधिकारी ने इसे तुरंत करने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | CSP में अहले घुसे अपराधी, पिस्टल दिखाया, झोला में पांच लाख कैश भरा, निकले, दो अंतरजिला अपराधियो को रंगेहाथ ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

लेकिन, जब मंगलवार की रात से भीषण बारिश हुई और मिट्टी, मजदूर मिलना असंभव लग रहा था तो आपात स्थिति में मंत्री संजय झा ने सूचना मिलने पर अपने स्तर से इस कार्य को संपन्न कराने में अहम योगदान दिया। प्रबंधक चंद्रकांत झा ने कहा कि अब फिलहाल तारा मंदिर की दीवार सुरक्षित है। पानी घटने पर टूटे हिस्से की मरम्मति का कार्य होगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें