हनुमाननगर पूरे प्रखंड क्षेत्र में दो महीने के भीतर दूसरी बार बाढ़ ने दस्तक दी है। कुल 14 पंचायतों के 86 राजस्व गांवों में लगातार 2 महीने से बाढ़ का कहर जारी है।
हफ्ता भर से बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड में बाढ़ की विनाशलीला जारी है। इसके कारण खेत खलिहानों के साथ साथ आधा दर्जन गांव के घरों में भी पानी फैल गया है।
बाढ़ के पानी से घिर गए कई गांव
क्षेत्र के काली,अंबेडकर नगर, डीहलाही,अम्माडीह, बहपत्ती,बिहारी मुकुंद, हिच्छौल,तीसीडीह,पटोरी, डघरौल, रुपौली, अरैला, गोढैला, नयानगर, फुलवरियाडीह, हब्बीपुर, भलुआही, घनुखी,बसंत,नेयाम, छतौना, उचौली, दाथ,उखड़ा,नरसरा, पंचोभ, बघला,कमलपुर, सिनुआरा, महनौली,भरौल, मुस्तफापुर, महमदपुर, गोढ़ियारी आदि गाँव चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।
पशुचारे की घोर किल्लत
इन गावों में हरे पशुचारे की घोर किल्लत हो गई है।वहीं मुख्य सड़क से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर 2 से 3 फीट पानी बहने से सभी गांव का संपर्क प्रखंड से कट गया है।
पठन-पाठन पूरी तरह ठप
रुपौली व गोढ़ैला के पंचायत सरकार भवन तथा प्रखंड के अधिकांश सरकारी व निजी स्कूलों में में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो चुका है।
मोबाइल टावर परिसर में भी पानी भर गया
पोअरिया पावर हाउस विशनपुर,बिशौल,उखड़ा, हनुमाननगर, डीहलाही,उचौली, पटोरी स्थित मोबाइल टावर परिसर में भी पानी भर गया है।
जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि का आलम यह है कि यहां के पशुपालक अपने मवेशियों के साथ लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग के किनारे व बागमती नदी के दक्षिणी तथा अधवारा समूह के पूर्वी तटबंध पर तंबू में खानाबदोश की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं।
बाढ़ के पानी में सब्जियों के बर्बाद हो जाने के कारण लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो गई। यदि यही स्थिति रही तो दो-तीन दिन में प्रखंड परिसर में भी बाढ़ का बसेरा कायम हो जाएगा।
उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति कभी भी बाधित हो सकती है
पोअरिया पावर हाउस से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति कभी भी बाधित हो सकती है। जिसके कारण प्रखंड की 9 पंचायत के करीब 50 गांवों में अंधेरा कायम हो जाएगा। इसके बाद भी अंचल स्तर पर अभी तक विस्थापित लोगों व लाचार पशुपालकों को किसी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सीओ कैलाश चौधरी ने स्वीकार किया
इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ कैलाश चौधरी ने स्वीकार किया कि बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है।इससे वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीध्र ही जरुरतमंदों को आवश्यक सरकारी की ओर से मिलने वाली सहायता मुहैया करा दी जाएगी।
इन्होंने किया आपदा राहत सामग्री शीध्र मुहैया कराने की मांग
बाढ़ की पीड़ा से आहत पूर्व विधायक सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश अशरफ प्रखंड प्रमुख बसंत कुमार,पूर्व प्रमुख जयकिशोर यादव,प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, जदयू जिला
सचिव रामनरेश यादव,भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील यादव,भाकपा नेता श्याम भारती ने जिलाधिकारी की ओर से डेढ़ महीने पूर्व बाढ़ प्रभावित घोषित इस प्रखंडक्षेत्र आपदा राहत सामग्री शीध्र मुहैया कराने की मांग की है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय उखड़ा में बना प्रखंड स्तरीय कोविड केयर सेंटर जलमग्न deshaj times