मई,20,2024
spot_img

दरभंगा के हनुमाननगर में समस्याओं से आक्रोशित माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग को उखड़ा चौक पर किया जाम, अल्टीमेटम-जारी रखेंगे आंदोलन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा जिले के हनुमाननगर में बाढ़ राहत समेत जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग को उखड़ा चौक पर जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में संपूर्ण क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने, सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत राशि मुहैया कराने,पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने,बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने, वर्षा व अतिवृष्टि के कारण बीमारियों से परेशान लोगों के लिए सीएचसी स्तर से स्वास्थ्य कैंप लगाकर आवश्यक दवा उपलब्ध कराने, पूरे इलाके में डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने आदि मांगे शामिल था।

दरभंगा के हनुमाननगर में समस्याओं से आक्रोशित माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग को उखड़ा चौक पर किया जाम, अल्टीमेटम-जारी रखेंगे आंदोलन

इसका नेतृत्व सुनील यादव,सियाशयण पासवान व सुरेश पासवान ने किया।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव पप्पू पासवान ने कहा कि जब तक बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो जाती, पशु पालकों व बीमार बाढ़ पीड़ितों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है,तब तक हमारा आंदोलन समय-समय पर जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की दोरंगी नीति की यहां के बाढ़ पीड़ित परिवार भली भांति समझ चुके हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों के मंसूबों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।

सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पासवान, पूनम देवी, सरस्वती देवी,रजिया देवी,शंभू पासवान समेत अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।

दरभंगा के हनुमाननगर में समस्याओं से आक्रोशित माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग को उखड़ा चौक पर किया जाम, अल्टीमेटम-जारी रखेंगे आंदोलन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें