दरभंगा जिले के हनुमाननगर में बाढ़ राहत समेत जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग को उखड़ा चौक पर जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में संपूर्ण क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने, सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत राशि मुहैया कराने,पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने,बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने, वर्षा व अतिवृष्टि के कारण बीमारियों से परेशान लोगों के लिए सीएचसी स्तर से स्वास्थ्य कैंप लगाकर आवश्यक दवा उपलब्ध कराने, पूरे इलाके में डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने आदि मांगे शामिल था।
इसका नेतृत्व सुनील यादव,सियाशयण पासवान व सुरेश पासवान ने किया।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव पप्पू पासवान ने कहा कि जब तक बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो जाती, पशु पालकों व बीमार बाढ़ पीड़ितों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है,तब तक हमारा आंदोलन समय-समय पर जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की दोरंगी नीति की यहां के बाढ़ पीड़ित परिवार भली भांति समझ चुके हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों के मंसूबों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पासवान, पूनम देवी, सरस्वती देवी,रजिया देवी,शंभू पासवान समेत अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।