उम्मीद, सख्ती, क्राइम कंट्रोल, शराबबंदी और दिखेगा बहेड़ा के नए थाना प्रभारी हरिद्वार शर्मा का एक्शन, दो टूक- नहीं चलेगा अपराधियों का खेल! गिनाईं अपनी टॉप प्राथमिकताएं।
बहेड़ा थाना को मिला नया थानाध्यक्ष, अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को बताया प्राथमिकता
बेनीपुर, दरभंगा, सतीश झा| बहेड़ा थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में हरिद्वारका शर्मा ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता बताया।
अवैध शराब कारोबार पर होगी कड़ी कार्रवाई
थानाध्यक्ष हरिद्वारका शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व से बहेड़ा क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है, जिस पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
दिवा-रात्रि गश्ती से होगा अपराध नियंत्रण
ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित गश्ती को और अधिक सक्रिय रूप से जारी रखने की बात कही। अपराधियों पर नज़र रखने और तत्काल कार्रवाई की योजना दोहराई। थाना क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित करने का संकल्प लिया।
शांतिपूर्ण माहौल प्राथमिकता
थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य है कि थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी तरह की अराजकता को सख्ती से रोका जाए।