Darbhanga News| हशमतुल्लाह की मौत छेड़खानी की Murder Mystery में बदल गई है।…गर्मी और लू से नहीं, पिटाई से हुई थी हशमतुल्लाह की मौत…। यानि उसकी हत्या की गई थी। अब, SDPO Amit Kumar की Team@Big Investigation…पर निकल चुकी है जहां छेड़खानी से नाराज लोगों के हत्थे हशमतुल्लाह ऐसा चढ़ा, पिटाई से बेहोश हुआ। डीएमसीएच पहुंचते मौत हो गई। अब, SDPO Amit Kumar की टीम की बड़ी तहकीकात जारी है। जहां…,
Darbhanga News| पहले गर्मी और लू लगने से मौत की खबर आई थी
पहले गर्मी और लू लगने से मौत की खबर आई थी तो शहर से लेकर गांव तक के लोग दहल उठे थे कि बीच सड़क पर कैसे लू और गर्मी से एक युवक की मौत हो जाती है। दरभंगा पुलिस उस अज्ञात की पहचान में जुटती है, जहां युवक बेहोशी की हालत में मिलता है।
Darbhanga News| मगर जब शिनाख्त हुई….मौत के आवरण से पर्दा हटा। तब मौत की सच्चाई का दूसरा रूप सामने आया
मीडिया उसे अपने स्तर से सहयोग को उतारू होता है, लोगों को उसकी तस्वीर दिखाई जाती है कि अगर कोई पहचाने तो पुलिस को जाकर सूचना दे। मगर जब उसकी शिनाख्त हुई….मौत के आवरण से पर्दा हटा। तब मौत की सच्चाई का दूसरा रूप सामने आया। अलग भेद खुला तो सबके मुंह खुले-खुले से रह गए।
Darbhanga News| हशमतुल्लाह की पत्नी शबाना प्रवीण ने अब हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है
जहां, वह शख्स-युवक हशमतुल्लाह था, जो भीड़ की पिटाई से अपनी जान गंवा बैठा। इस मौत मामले में हशमतुल्लाह की पत्नी शबाना प्रवीण ने अब हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, आज सदर एसडीपीओ अमित कुमार की अगुवाई में टेक्निकल टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर हर एंगिल से जांच तेज कर दी है।
Darbhanga News| मौत के बाद पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा सामने आ रहा है। जहां,
वहीं,अलीनगर के पश्चिम टोल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुआ वह अज्ञात युवक हशमतुल्लाह की मौत के बाद पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा सामने आ रहा है। जहां, बुधवार की दोपहर तथाकथित मॉब लिचिंग का वह शिकार हो गया था। उसकी मौत के बाद पुलिस अब नए सिरे से पूरे मामले की जांच कर रही है।
Darbhanga News| एमआरएम स्कूल रोड में आखिर क्या हुआ था, पुलिस की पड़ताल उसी एंगिल पर
जानकारी के अनुसार, दरअसल, एमआरएम स्कूल रोड में हशमतुल्लाह छेड़खानी करते भीड़ के हत्थे चढ़ गया। बुधवार की दोपहर की हुई इस वारदात में लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। इससे हशमतुल्लाह की मौत हो गई। अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां, हशमतुल्लाह की मौत के बाद उसकी पत्नी शबाना प्रवीण ने नगर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| दर्ज एफआईआर में शबाना प्रवीण ने कहा है कि लोगों की पिटाई से उनके पति की मौत हुई है
जानकारी के अनुसार, दर्ज एफआईआर में शबाना प्रवीण ने कहा है कि लोगों की पिटाई से उनके पति की मौत हुई है। वारदात, नगर थाना इलाके के लालबाग स्थित एमआरएम स्कूल के पास का है जहां, तीन से चार लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उनके पति की इतनी पिटाई कर दी कि वह वहीं बेहोश हो गए।
Darbhanga News| बाद में पहुंची डायल 112 की पुलिस और नगर थाने की पुलिस ने
बाद में पहुंची डायल 112 की पुलिस और नगर थाने की पुलिस ने मेरे पति को बेहोशी हालत में डीएमसीएच पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। अब इस मौत में पत्नी शबाना प्रवीण के आवेदन पर तीन चार अज्ञात पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस अब पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर,सदर एसडीपीओ अमित कुमार, नगर थाने की पुलिस, टेक्निकल टीम जांच करने पहुंची। घटना स्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं।सीसीटीवी फुटेज ही मौत का राज खोल पाएगी।
Darbhanga News| नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
इधर, नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हशमतुल्लाह की पत्नी ने हत्या की आशंका को लेकर आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिक दर्ज की गई है। मामले का अनुसंधान चल रहा है। हर पहलु की जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा।