कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लला कुशवाहा ने किया। छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जीवेश कुमार ने नारी शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का नाम भी कन्या विद्यालय है, इसलिए विद्यालय की गरिमा को छात्राएं बनाए रखी हैं।
अगर किसी भी तरह की कठिनाई हो तो हमें बताएं। हम निरंतर आपके बीच रहते हैं। इन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया।
विधायक श्री मिश्र को ग्राम पंचायत राढी पश्चिमी के शिक्षा समिति की अध्यक्ष विनीता देवी
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्रमादित्य झा ने समारोह के सफल संचालन के लिए आप सभी के सहयोग को व्यक्तिगत रूप से आभारी व्यक्त करते हुए कहा कि वह छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
साथ ही विद्यालय में अपने बच्चो का नामांकन कराने की भी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हम प्रयास कर रहे है की निजी विद्यालय से भी उत्कृष्ट शिक्षा आपने छात्रा को दे,उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।