Darbhanga News| हायाघाट थानाध्यक्ष होंगे निलंबित! SSP Jagunath Reddy का Strict Action| जहां, बिग्र ब्रेकिंग खबर यह है। हायाघाट के थानाध्यक्ष को निलंबित करने के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम को अनुशंसा कर दी है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy की बड़ी कार्रवाई
यह कार्रवाई नए अपराधिक कानून के तहत फरियादी की शिकायत थाना में दर्ज (Hayaghat police station incharge of Darbhanga will be suspended) नहीं करने को लेकर की जा रही है। जहां, फरियादी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सीधा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy) से शिकायत की है।
Darbhanga News| युवती की दो सालों से लगातार यौन शोषण
शिकायत में युवती को शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से दुष्कर्म करने की बात कही गई है। साथ ही, परिजनों को शिकायत करने पर मां के साथ भी छेड़खानी करने का आरोप है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के जनता दरबार में उक्त फरियादी महिला ने आकर आपबीती सुनाई।
Darbhanga News| शिकायत सुनते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल एक्शन लिया
शिकायत सुनते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल एक्शन लिया। थानाध्यक्ष को फोन पर ही निलंबित करते हुए जांच के आदेश सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया है। साथ ही, मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है। सर्किल इंस्पेक्टर को भेजा गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए। थानाध्यक्ष के खिलाफ यदि मामला सत्य पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
Darbhanga News| हायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, सौदा 4 लाख में
जानकारी के अनुसार, हायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पंचायत में दुष्कर्म का सौदा 4 लाख रुपए में कर दिया। मामले में पंचायत के उप मुखिया ने पंचायत कर दुष्कर्म का एकरनामा भी बना दिया। एकरनामा में दर्जनों पंचायत के लोगों ने हस्ताक्षर भी कर दिया।
Darbhanga News| पीड़ित को बीस दिनों से थाने से वापस किया जा रहा था
इतना होने के बाबजूद दुष्कर्मी पंचायत का फैसला मानने से इनकार कर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। जब मामले को लेकर पीड़िता की मां हायाघाट थाने में आवेदन दिया तो थाना अध्यक्ष भी पंचायत वाली लिखित एकरनामा पर पीड़ित को सुलह करने की बात कह पीड़ित को बीस दिनों से थाने से वापस किया जा रहा था। चार-पांच पंचायत हुआ। लेकिन, कागज में लिखा कि चार लाख रूपया दे दो। लड़की यतीम है।
Darbhanga News| सर्किल इंस्पेक्टर को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
पीड़ित की मां ने मामले को लेकर एक सप्ताह पूर्व सिटी एसपी शुभम आर्य के पास पहुंची। इसके बाबजूद सिटी एसपी ने हस्तक्षेप किया। मगर, हायाघाट थाना अध्यक्ष ने मामले को दर्ज नहीं किया।
जब पीड़िता की मां एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के पास जनता दरबार में पहुची तो एसएसपी श्री रेड्डी ने सर्किल इंस्पेक्टर को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही, थानेदार को निलंबित कर दिया।