सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के रमौली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ठाकुर को स्थानीय ग्रामीणों ने मध्यान्न भोजन का चावल कालाबाजारी करने के आरोप में चावल के साथ विभागीय पदाधिकारी एवं पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईंदू सिंहा के आवेदन पर बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा के अवकाश के बावजूद मंगलवार की सुबह प्रधानाध्यापक ने विद्यालय खोल कर एमडीएम का चावल बाजार में बेचने के लिए पिकअप पर लोड कर ले जा रहे थे।
इसकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगा कि ग्रामीण ने चावल लदा पिकअप को घेरकर इस की सूचना बहेड़ा थाना पुलिस एवं बीईओ को दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वहां मौजूद प्रधानाध्यापक एवं चावल लदा बी आर 06जी सी 2726 नम्बर की पिक अप को जप्त कर थाना पर ले गई। पिकअप पर 27 बोरे चावल लदे हुए थे।
प्रखंड मध्यान्ह भोजन समन्वयक गोपाल जी चौधरी ने बताया कि विद्यालय के भंडार में अभी भी 16 बोरा चावल पाया गया जिसे वहीं सील कर दिया गया । वहीं कालाबाजारी करने के आरोप में बी ई ओ के आवेदन पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
वहीं, बीईओ इंदु सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया उक्त चावल एचएम की ओर से खुले बाजार में बेचने के लिए ले जाया रहा था जिसे थाना पर लाया गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक पिकअप मालिक एवं चालक के विरुद्ध मेरे आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होने कहा की उक्त विद्यालय में 522 नामांकित छात्र छात्राएं हैं। प्रतिदिन 80% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी दी जा रही है।
इस घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानाध्यापक की मिली भगत से विद्यालय में बच्चों की अधिक उपस्थिति बनाकर विभाग को गुमराह कर प्रधानाध्यापक की ओर से मध्यान भोजन के चावल की कालाबाजारी किया जा रहा है।
इस दौरान मध्यान भोजन के प्रखंड साधन सेवी गोपाल जी चौधरी एवं अन्य वरीय शिक्षक उपस्थित थे। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया जिला बैठक से लौटते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।