सिंहवाड़ा, दरभंगा | थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत स्थित धनकौल गांव में सोमवार रात लगभग 12 बजे मवेशी के दलान में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर लोहे की रॉड, हथौड़ी और बांस से जानलेवा हमला कर दिया गया।
हमले में किसान राम लखन सहनी (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुनैना देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कैसे हुआ हमला?
परिवार और ग्रामीणों के अनुसार:
मृतक के पड़ोसी राजकुमार सहनी के पुत्र कौशल कुमार सहनी ने रात में दलान पर सो रहे दंपति को घसीटकर सड़क पर ले जाया।
वहां उसने रॉड, बांस और हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया।
मौके पर ही राम लखन सहनी की मौत हो गई।
गंभीर हालत में सुनैना देवी को डीएमसीएच से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
ग्रामीण जगन्नाथ सहनी ने बताया-
“हमने देखा कि कौशल कुमार रॉड और हथौड़ी से दोनों पर हमला कर रहा था। जब बचाने पहुंचे तो उसने हमें भी मारने की कोशिश की। हम घर में घुसकर दरवाजा बंद कर जान बचाए।”
मृतक की पोती लक्ष्मी कुमारी ने आरोप लगाया कि कौशल नशे का आदी था और हमेशा गांव में झगड़ा करता रहता था।
पारिवारिक स्थिति
राम लखन सहनी किसान थे और मवेशी पालन कर अपना गुजर-बसर करते थे।
उनके दो बेटे लाल बाबू सहनी और राम बाबू सहनी लुधियाना और कर्नाटक में मजदूरी करते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों बेटे दरभंगा लौट रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई – आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और एसडीपीओ सदर टू एस.के. सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सिमरी थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी कौशल कुमार सहनी को फरार होने से पहले ही दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से हथियार बरामद किए गए हैं और हत्या व हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।
गांव में शोक और आक्रोश
घटना से गांव में गहरा शोक है।
सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश सहनी, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत राय और कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने और गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।