जाले | थाना क्षेत्र के एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के घर से झांसा देकर भगाने का आवेदन थाना में दिया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामला दर्ज कर एसआई दिव्यांशु शेखर को जांच का जिम्मा सौंपा है।
पिता ने बताया
वह अपने काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी मानसिक रूप से कमजोर पत्नी और बेटी मौजूद थी।
इसी बीच, कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव निवासी प्रेमी महतो का पुत्र श्याम महतो और मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड के बांसवारी गांव निवासी सोनफी राम का पुत्र राजू राम, कपड़ा बेचने का बहाना बनाकर उसके घर आए।
दोनों ने पत्नी से कहा कि उनका कपड़े का दुकान पुपरी में है और वे 10 हजार रुपये तनख्वाह देंगे। पत्नी की हामी भरने के बाद बेटी को उनके साथ भेज दिया गया।
जब पिता देर शाम घर लौटा तो उसे सारी जानकारी मिली।
अगले दिन पिता बेटी से मिलने पुपरी गया, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया
पिता के अनुसार, जब उसने दोनों युवकों के गांव जाकर पूछा तो श्याम ने कहा कि बेटी राजू के पास है, और राजू ने कहा कि बेटी श्याम के पास है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों युवक कई लड़कियों को पहले भी बेच चुके हैं और कभी-कभी कमतौल स्टेशन पर चोरी भी करते हैं।
पुलिस कार्रवाई
थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
एसआई दिव्यांशु शेखर मामले की गहन तहकीकात कर रहे हैं और युवकों को खोजने के लिए सभी संबंधित गांवों में छानबीन शुरू कर दी गई है।