हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। हायाघाट थाना क्षेत्र के मंगलवार को अहले सुबह बहपती चौर स्थित धईचा में काला प्लास्टिक से ढ़के हुए हायाघाट थाना की पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब की 3312 बोतल व 77 पेटी बरामद की है। इस दौरान कारोबारी फरार हो गया।
इस दौरान हायाघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार की अहले सुबह बहपती चौर स्थित धईचा मे काला प्लास्टिक से ढ़के हुए अरूणाचल प्रदेश ब्रांड के 180 एमएल के 64 कार्टन 3072 बोतल, 375 एमएल के 7 कार्टन 168 बोतल,750 एमएल के 6 कार्टन 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
साथ ही हायाघाट थानाध्यक्ष श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहां कारोबारी फरार हो गया।जिसकी छापामारी चल रही है।लेकिन देखना है जो हायाघाट थाना की पुलिस कारोबारी का गिरफ्तार कब तक करेेंगेें।