सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी विजय कुमार देव के आवासीय सह मवेशी घर में बीती रात अचानक आग लगने से दो मवेशी सहित लाखों की सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित विजय कुमार देव ने कहा कि लगभग10: बजे रात में अचानक मेरे घर में आग लग गयी.घर के सभी लोग (Heavy loss due to fire in Benipur Madhopur of Darbhanga) सोए हुए थे। जब तक नींद खुली तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले चुका था।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News| Benipur News| जैसे-तैसे बच्चों और कुछ मवेशी को घर से निकल गया
जैसे तैसे बच्चों एवं कुछ मवेशी को घर से निकल गया। फिर भी एक गाय एवं दो बकरी अग्नि देव की भेद चढ़ गई। वहीं, बिलखती विलाप करती हुई उनकी पत्नी अनीता देवी ने बताया कि आग कैसे लगी यह हम लोगों को जानकारी नहीं मिली। लेकिन, मैं, मेरा दो मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया।
Darbhanga News| Benipur News| पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार ठाकुर ने बताया
इसकी सूचना सीओ एवं पशु चिकित्सक को दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर लिया गया है जिसका रिपोर्ट बनाकर सीओ को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके आधार पर आपदा विभाग से पशुपालक को अंचल कार्यालय से मुआवजा मिल सकता है।