Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| पानी में छप-छप चलना हो तो आओ एकबार सदर, ये मुसीबत में गिरफ़्तार अपना सदर है…देखें VIDEO| | दरभंगा सदर प्रखंड मुख्यालय और सदर थाना जाने (Heavy water logging on the roads of Sadar block of Darbhanga) वाले मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न है। आइए एक नजर देखते हैं, ये है नजारा…यहां कभी दौड़ गई थी पानी में करंट। हो चुकी है यहां बीच पानी में करंट से मौत…
Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| सदर मुख्यालय के मुख्य सड़क पर बारिश का डेरा
सदर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर बारिश का डेरा है। चारों तरफ जल का साम्राज्य है। जमाव की समस्या है। इससे मनरेगा, कृषि और बीआरसी भवन समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय के समीप बीच सड़क पर भारी पानी जमा है। इससे पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, प्रतिनिधि समेत आम लोग का आना-जाना मुसीबत बना है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या इस वजह से है
यहां जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या इस वजह से है कि पानी निकासी को लेकर नाला निर्माण नहीं हुआ है। इससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। हलकी बारिश में ही जगह-जगह जल जमाव का रूप ले लेती है। इस समस्या को लेकर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की ओर से पानी निकासी को लेकर पहल नहीं की गई है।
Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए जितने भी रास्ते हैं,
प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए जितने भी रास्ते हैं, सभी रास्तों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जलजमाव की समस्या कई महीनों तक बनी रहेगी। सदर थाना के सामने मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी लगने से छोटी छोटी घटना होती रहती है। पिछले साल जल जमाव की समस्या से पिकअप गाड़ी का ड्राइवर बिजली के करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| यहां अधिक पानी हो जाने से मुख्य सड़क पर बिजली का करंट उत्पन्न होने लगता है
जानकारी के अनुसार, प्रखंड जाने वाले मुख्य सड़क थाना के समीप बिजली विभाग के लापरवाही से ट्रांसफार्मर पानी के नजदीक है और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। यहां अधिक पानी हो जाने से मुख्य सड़क पर बिजली का करंट उत्पन्न होने लगता है।
Darbhanga News| Heavy Water Logging In Sadar| जमाव की समस्या बहुत बड़ी समस्या
इस जलजमाव की समस्या को लेकर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी ने कहा कि यह जल जमाव की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। प्रखंड आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारी से मिलकर जल निकासी को लेकर वार्तालाप किया जाएगा, ताकि जल जमाव की समस्या दूर हो सके।