प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में स्थानीय लहेरियासराय के भीगो स्थित बाबर पैलेस में दरभंगा क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। इस दौरान जिला की नई कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव में संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ. अहमद नसीम आरज़ू, सचिव कुमार रौशन, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष साजिद हुसैन और क्लब प्रतिनिधि आमिर इकबाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता कैलाश झा और प्रवेक्षक प्रो. मधुरंजन प्रसाद की निगरानी में चुनाव सम्पन्न हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी कैलाश झा ने निर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि सभी छह पदों के लिए केवल एक-एक अभ्यर्थियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच में सभी को सही पाया गया और सभी को निर्वाचित घोषित किया गया।
सत्र 2025-28 के लिए हुए इस चुनाव में हेमंत कुमार झा दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर डीडीसीए का मुख्य संरक्षक प्रभास चंद्र मिश्र, संरक्षक मो. उमर अली खान और सुजीत झा को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में डीडीसीए से संबंधित विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष व सचिव के अलावा बेनीपुर के चन्द्र मोहन कुमार, अमरकांत झा, राकेश कुमार, गगन कुमार झा, राजु कुमार सुमन, आकाश कुमार, मनीष कुमार, अहमद राशिद कौशर, मोहन झा, मो. गुलाम रसूल, जावेद हुसैन आदि उपस्थित थे।
सभी उपस्थित लोगों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जीत और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार झा ने कहा कि जल्द ही जिला लीग का आयोजन कराया जाएगा।