दरभंगा के पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शानदार आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित। हिंदी पखवाड़ा 2025: कविता, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कमाल।@केवटी, दरभंगा, देशज टाइम्स
पचाढ़ी JNV में साहित्यिक उत्सव, प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान। विद्यार्थियों की हिंदी प्रतिभा को मंच मिला, पखवाड़ा समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान। कविता, सुलेख और कहानी लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते प्रथम पुरस्कार।केवटी, दरभंगा, देशज टाइम्स
पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई कला और ज्ञान की चमक। JNV पचाढ़ी में हिंदी पखवाड़ा: साहित्य और कला से सराबोर हुआ विद्यालय परिसर। प्राचार्य ने कहा: हिंदी हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता की आधारशिला
जवाहर नवोदय विद्यालय,पचाढ़ी में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन, प्रतिभागियों को सम्मान-पुरस्कार
केवटी, दरभंगा, देशज टाइम्स : जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी में 14 से 28 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की भाषाई, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए स्वरचित कविता लेखन, सुलेख लेखन, निबंध लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग्स और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
पुरस्कार वितरण समारोह
शनिवार को आयोजित समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं में कविता लेखन: अमित कुमार (कक्षा 9), हिना खानम (कक्षा 8), सुलेख लेखन: प्रीति कुमारी (कक्षा 11), अभिराम यादव (कक्षा 7), निबंध लेखन: निरंजन कुमार (कक्षा 9), अपराजित राज (कक्षा 6), कहानी लेखन: कविता कुमारी (कक्षा 9), आरुषि कुमारी (कक्षा 8), पेंटिंग्स: अंकित कुमार (कक्षा 8), गोपाल कृष्ण (कक्षा 11) शामिल हैं। वहीं, प्रश्नोत्तरी: विक्रम कुमार (कक्षा 11), अंकित कुमार और हिमांशी (कक्षा 8) को पुरस्कार मिला।
समारोह में उपस्थित शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष
हिंदी विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार के साथ शिक्षक सदस्य भागवत प्रसाद, बिंदु रानी, नीलम शर्मा, रघुनाथ मंडल, जी एन पाठक, राजू कुमारी आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य विजय कुमार झा ने कहा-
समारोह में प्राचार्य श्री झा ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसे और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। प्राचार्य ने यह भी कहा कि इस पखवाड़े के सफल आयोजन ने विद्यालय परिसर में साहित्यिक वातावरण का सृजन किया और विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति गर्व और लगाव की भावना को प्रगाढ़ किया।