दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन जहां संपूर्ण देश मां शैलपुत्री की पूजा के साथ मां के अराधना में डूब चुका है वहीं, दरभंगा के प्रसिद्ध और मिथिलांचल की संपूर्ण आध्यात्म का केंद्र मां श्यामाधाम में आज गुरुवार को एक नया रिकार्ड (History of Shyama Mai Temple) बना है।
पहली बार, दरभंगा के किसी जिलाधिकारी DM Rajeev Roshan ने मंदिर में पहुंचकर ना सिर्फ बैठक का हिस्सा बनकर एक इतिहास रचा। वहीं, दरभंगावासियों समेत श्यामाधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को कई तोहफे भी दिए। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के न्यास समिति की ओर से आज मंदिर परिसर में अवस्थित सभागार में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें जिलाधिकारी दरभंगा सह न्यास समिति के पदेन सचिव राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) ने भी इस बैठक में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में आयोजित श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक में पहली बार किसी जिलाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में मंदिर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
इनमें नौका विहार में बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क 50 रुपए प्रति टिकट को घटाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व कल्याण कार्य के लिए जन कल्याण समिति बनाई गयी, जो जन सुविधा एवं जनकल्याण के कार्यों की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी।
बैठक में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमला कांत झा एवं कार्यकारी सचिव सह कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय श्रीपति मिश्र, मंदिर के प्रबंधक, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.