
दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विवि थाना क्षेत्र के श्यामा रेजीडेंसी होटल के ठीक सामने नशे में धुत युवकों ने अपनी कार को सड़क के बीचों बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस कारण उसका कार BR1Z-4500 क्षतिग्रस्त हो गया।
रात्रि गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बाबत सूचना मिली। गश्ती दल तुरंत घटना स्थल पहुंचा। कार को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत पुअनि अलख नारायण तिवारी ने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया है। पुअनि श्री तिवारी ने कहा कि वे दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एक कार डिवाइडर पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह सूचना रात्रि के करीब डेढ़ बजे मिली थी।
उन्होंने कहा कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो कार क्षतिग्रस्त था। लेकिन उसपर दो सवार सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने दोनों से पूछताछ की तो दोनों नशे में थे। उन्होंने ब्रेथ एनेलाइज़र से चेक किया तो सदर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी लड्डू लाल पासवान के पुत्र अशोक कुमार उर्फ छोटू का 55/100 एमएल वहीं मब्बी ओपी के चक्का निवासी गोपी पासवान के पुत्र विजय कुमार पासवान का 25/100 एमएल था।
मतलब दोनों नशे में था। विवि थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया। दोनों के विरुद्ध नशा सेवन को लेकर थाने में पुअनि श्री तिवारी ने प्राथमिकी (264/22) दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।