कुशेश्वरस्थान पूर्वी | प्रखंड के ईटहर पंचायत स्थित जिमराहा गांव में शुक्रवार को छत से गिरने के कारण एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम विनय राय के पुत्र आदर्श कुमार राय के रूप में हुई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
झगड़ा देख रहा था, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श अपने मकान की छत की रेलिंग पर खड़ा होकर पड़ोस में हो रहे झगड़े को देख रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग की दीवार सहित नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, वह गिरी हुई दीवार के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। आदर्श परिवार में सबसे बड़ा था और दो भाई-बहनों के साथ सातवीं कक्षा में पढ़ता था। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
यह हादसा क्षेत्र में शोक का विषय बन गया है।