समस्तीपुर के हसनपुर में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के बाइक सवार की दर्दनाक मौत! सर्विसिंग कराने आया युवक अब नहीं रहा। बाइक की सर्विसिंग कराने निकला था राज कुमार, हसनपुर में मौत बनकर आई मैजिक की टक्कर।@समस्तीपुर/दरभंगा,देशज टाइम्स।
Samastipur News: मैजिक की टक्कर से दरभंगा के युवक की मौके पर मौत
हसनपुर में भीषण हादसा! मैजिक की टक्कर से दरभंगा के युवक की मौके पर मौत।सर्विस सेंटर की जगह अस्पताल पहुंचा शरीर! हसनपुर में सड़क हादसे ने छीन ली जान।राज कुमार को क्या पता था ये सफर आख़िरी होगा! हसनपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना-कुशेश्वरस्थान में कोहराम@समस्तीपुर/दरभंगा,देशज टाइम्स।
Bullet Points:राज कुमार चौपाल की दर्दनाक मौत
घटना स्थल: परिदह गांव, हसनपुर-सखवा रोड। वाहन टक्कर: मैजिक और बाइक। मृतक की पहचान: राज कुमार चौपाल, जुरोना गांव (कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा)।कारण: बाइक सर्विसिंग के लिए जा रहे थे, रास्ते में टक्कर। पुलिस कार्रवाई: छानबीन जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Samastipur News: हसनपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, कुशेश्वरस्थान का था निवासी
समस्तीपुर/दरभंगा,देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के हसनपुर-सखवा पथ पर स्थित परिदह गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मैजिक वाहन और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सीएचसी हसनपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान दरभंगा निवासी के रूप में
मृत युवक की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र के जुरोना गांव निवासी महेंद्र चौपाल के पुत्र राज कुमार चौपाल (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।बताया गया कि राज कुमार अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने हसनपुर आ रहा था।परिदह गांव के पास अचानक एक मैजिक वाहन ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौत की पुष्टि और पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तुरंत राज कुमार को सीएचसी हसनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।