
सतीश झा, बेनीपुर | क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं में चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अधिकांश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर किया गया।
✅ सड़क हादसे में घायल हुए मरीज:
👉 ऋषि पासवान (सुसारी, बहेड़ी) – डीएमसीएच रेफर
👉 राज कुमार, ध्रुव कुमार (बेनीपुर)
👉 कृष्ण कुमार चौपाल (बिरौल)
👉 सोनू कुमार, विक्रम कुमार (अधलोआम)
👉 रमण कुमार (बहेड़ा)
👉 मनोज कुमार (करहरी)
👉 महादेव पासवान, सुजीत पासवान (वैगनी)
👉 विपिन चौधरी (हावीभौआड़)
मारपीट में दर्जनों घायल, अस्पताल में भर्ती
(Clashes Leave Dozens Injured, Many Admitted to Hospital)
👉 अंटौर, बसुहाम, करहरी और कंथूडीह गांवों में मारपीट की घटनाएं हुईं।
👉 कई घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, गंभीर मामलों को डीएमसीएच रेफर किया गया।
बहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 138 लीटर शराब बरामद
(Bahera Police Crackdown: 138 Liters of Liquor Seized in Raid)
👉 बहेड़ा थाना पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में छापेमारी कर 138 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की।
👉 गुप्त सूचना के आधार पर चारदीवारी के अंदर छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गई।
👉 बरामद शराब में 21 लीटर विदेशी और 117 लीटर देशी शराब शामिल।
👉 पुलिस आरोपी की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी।
आखिरी चारदीवारी के अंदर कौन था? पुलिस कर रही है तहकीकात…